
Satna and Jabalpur Train : जबलपुर रेल मंडल के सतना-बरेठिया नई रेल लाइन और जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर कार्य के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जनशताब्दी एक्सप्रेस मदन महल और रीवा शटल ट्रेन मैहर स्टेशन तक ही जाएगी। वहीं सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी, जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
यह व्यवस्था 16 सितंबर से 27 सितंबर रहेगी। जबलपुर-रीवा शटल 16 सितंबर से 25 सितंबर तक रीवा के बजाय मैहर तक जाएगी। रीवा-जबलपुर शटल मैहर से शुरू होगी। रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 15 सितंबर से 26 सितंबर तक मदनमहल तक जाएगी। जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 16 सितंबर से 27 सितंबर तक मदनमहल से शुरू होगी।
कटनी-सतना मेमू ट्रेन 16 से 25 सितंबर, सतना-कटनी मेमू ट्रेन 17 से 26 सितंबर, रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 18 सितंबर, 20 सितंबर, 23 सितंबर और 25सितंबर, चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 19 सितंबर, 21 सितंबर, 24 सितंबर और 26 सितंबर तक निरस्त रहेगी। रीवा- इतवारी एक्सप्रेस 19, 22, 24 और 26 सितंबर, इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 18, 21, 23, और 25 सितंबर को निरस्त रहेगी। जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी 16 सितंबर से 27 सितंबर, सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 17 से 28 सितंबर, जबलपुर-चांदाफोर्ट एक्सप्रेस 17 सितंबर, 19, 20, 24, 26 और 27 सितबर, चांदाफोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस 17, 19, 20, 24, 26 और 27 सितंबर, जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 19 और 26 सितंबर, संतरागाछी-जबलपुर 18 और 25 को निरस्त रहेगी।
जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस को अब एलएचबी कोच के साथ चलाया जाएगा। अभी तक यह ट्रेन साधारण कोचों के साथ संचालित की जाती थी। इसमें 1412 बर्थ हैं। अब 1600 बर्थ की सुविधा मिलेगी। एलएचबी रैक के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच का किराया गरीबरथ के फेयर स्ट्रक्चर के अनुसार ही लिया जाएगा। एलएचबी कोच पारंपरिक (आईसीएफ) कोच की तुलना में आरामदायक और अधिक सुरक्षित होते हैं। इसके लगने से यात्रियों को गरीबरथ के साइड मिडल बर्थ से भी निजात मिलेगी। इसकी शुरुआत अक्टूबर से की जाएगी। जबलपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस में यह बदलाव 5 अक्टूबर और वापसी में 6 अक्टूबर से होगा।
Updated on:
13 Sept 2024 03:01 pm
Published on:
13 Sept 2024 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
