जबलपुर

Jabalpur Murder Case : हाइवे पर नरसंहार… फरसे से 4 को काट डाला, दो जिंदगी और मौत से जूझ रहे – देखें वीडियो

Jabalpur Murder Case : जुआ फड़ लगाने से मना करने पर जुआरियों ने दो परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी।

3 min read
Jan 28, 2025
Jabalpur Murder Case

Jabalpur Murder Case : जुआ फड़ लगाने से मना करने पर जुआरियों ने दो परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी। जबलपुर-दमोह हाइवे पर वारदात सोमवार की सुबह हुई। पाटन पुलिस के अनुसार टिमरी निवासी गणेश पाठक के खेत में गांव के ही कालू साहू जुआ फड़ जमाता था। मना करने पर उनका विवाद हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा। इससे नाराज कालू ने दिन्नू, पप्पू, मनोज, चंदू, प्रदीप, लाली, गुड्डा सहित 4-5 लोगों के साथ मिलकर सोमवार की सुबह 9.30 बजे फरसा, तलवार से गणेश के पुत्र सतीश पाठक (40), छोटे भाई चंदन (34) की सरेआम हत्या की। बीच-बचाव में पहुंचे रिश्तेदार समीर दुबे (20), अनिकेत (25) को भी मार डाला। वहीं विपिन व मुकेश घायल हो गए।

Jabalpur Murder Case : स्टेट हाईवे पर चक्काजाम जाम

घटना से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने जबलपुर सागर स्टेट हाईवे पर चक्काजाम जाम कर दिया। ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते रहे। सांसद, विधायक और पुलिस की समझाइश पर करीब छह घंटे बाद चक्काजाम खत्म हुआ। मामले में देर रात पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों के परिजनों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

सोमवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे सतीश और चंदन घर से निकले। वे स्टेट हाईवे पर पहुंचे ही थे कि तलवार, फरसा और चाकुओं से लैस कल्लू, दिन्नू साहू, पप्पू साहू, मनोज साहू, चंदू साहू, प्रदीप, लाली, गुड्डा ने उन्हें घेर लिया और सिर, हाथ व गर्दन पर वार किए। यह देख वहां मौजूद समीर, अनिकेत , विनोद और विपिन ने बीच-बचाव का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। गम्भीर चोटें आने के कारण सतीश, चंदन, समीर और अनिकेत की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान स्टेट हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी लगते ही परिजन पहुंचे, तब तक आरोपी वहां से भाग निकले। खून से लथपथ विनोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज जारी है।

Jabalpur Murder Case : यह है मामला

पाटन के ग्राम टिमरी में गणेश प्रसाद पाठक का खेत है। जहां उसके बेटे सतीश पाठक उर्फ कुंजन , चंदन पाठक उर्फ मनीष खेती-किसानी करते थे। वहीं उनके ही रिश्तेदार समीर दुबे, उसका भाई विनोद दुबे और अनिकेत दुबे भी वहीं रहते है। गांव में ही रहने वाले कालू साहू उनके खेत के बाजू में जुआ खिलवाता था। इस बात पर सतीश और चंदन ने आपत्ति की थी। जिसके बाद कल्लू व अन्य उनसे रंजिश रखने लगे थे।

Jabalpur Murder Case : नहीं उठाने दिया शव, चक्काजाम

घटना की जानकारी लगते आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने भी शव उठाने से इनकार कर दिया। बाजार बंद हो गया। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। बाद में सांसद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, आइजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी सम्पत उपाध्याय की समझाइश पर 6 घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Updated on:
28 Jan 2025 12:10 pm
Published on:
28 Jan 2025 11:02 am
Also Read
View All

अगली खबर