Mosoon alert : बरगी बांध के 15 गेट खुले तो नर्मदा ने दिखाया रौद्र रूप
Monsoon alert : जबलपुर में सोमवार रात से ही बारिश हो रही है। इसकी रफ्तार कम है, लेकिन बिना रुके कई घंटों से लगातार बारिश ने शहर को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की चेतावनी दी थी। इधर, नर्मदा उफान पर है। गौरीघाट में नाग मंदिर समेत अन्य पूजन स्थल डूब गए हैं।
शहर के शिव नगर, सुदामा नगर, परसवारा बस्ती, भूकंप कालोनी, चंदन कालोनी, गुजराती कालोनी, अमखेरा, कुदवारी समेत कई और इलाकों में गली-मोहल्लों की सड़कों पर पानी भर गया। इसके कारण आवाजाही में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। इन इलाकों में कीचड़-फिसलन से वाहन चालक गिर रहे हैं।
मानेगांव केशरी नगर में नाले से लगी जमीन धंसने के कारण एक कार नाले में समा गई। कार मालिक को नाले से कार निकालने के लिए क्रेन बुलवाना पड़ी। संकरी गलियों से मुश्किल से क्रेन स्पॉट पर पहुंची।
नर्मदा तटों पर जल स्तर लगभग 12 फीट तक बढ़ गया है। इसके बावजूद लोग नजारा देखने पहुंचे। तट के पास ही कारोबारी पूजन सामग्री की दुकान लगा रहे हैं। ऐसे में दुर्घटना का खतरा है, इसके बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। होमगार्ड के जवान और क्षेत्रीय थानों का पुलिस बल कार्रवाई नहीं कर रहा है। मंगलवार को गौरीघाट तीर्थ पुरोहितों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना से भी शिकायत की।
बरगी बांध के कैचमेंट एरिया मंडला, डिंडौरी, सिवनी में झमाझम बारिश के कारण वृहद स्तर पर पानी की आवक हो रही है। इस कारण बरगी बांध का जल स्तर 419 मीटर पहुंच गया है। सुरक्षित सीमा को ध्यान रखकर 15 गेट से 1 लाख 47 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके कारण गौरीघाट, तिलवाराघाट, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट में नर्मदा का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। निचले इलाकों के रहवासियों को तटों पर न जाने अलर्ट जारी किया गया है।