gold medal : मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को कार्य परिषद् की बैठक में मंथन हुआ।
gold medal : मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को कार्य परिषद् की बैठक में मंथन हुआ। कार्यक्रम घंटाघर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इन्फॉरमेशन सेंटर में करने पर निर्णय लिया गया। बैठक में दीक्षांत में मंच व्यवस्था, साज-सज्जा, अतिथियों के आमंत्रण, छात्र-छात्राओं के परिधान के विषयों पर भी सदस्यों ने चर्चा की गई।
इसके लिए कुलपति डॉ. अशोक खंडेलवाल ने हाई स्टीयरिंग कमेटी गठित की है। एमयू के रजिस्ट्रार डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल ने बताया कि दीक्षांत में 100 से अधिक स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल दिए जाएंगे, जिनकी सूची तैयार की जा रही है। बैठक में कार्य परिषद सदस्य डॉ. पवन स्थापक, उप सचिव केके दुबे, डीन डॉ. नवनीत सक्सेना, डॉ. परवेज सिद्दीकी, डॉ. योगेंद्र पहारिया, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. बबीता श्रीवास्तव, डॉ. रविकांत श्रीवास्तव, डॉ. अंशुल राह शामिल थे।
एमयू का दूसरा दीक्षांत समारोह 3 मई को 11 बजे से आयोजित होगा। एमयू का यह दूसरा दीक्षांत है। इसके पहले अगस्त 2022 में पहला दीक्षांत समरोह आयोजित हुआ था। अगस्त 2022 से लेकर 31 मार्च 2025 तक सभी संकायों के पास आउट हुए टॉपर स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल दिए जाने हैं। इसके साथ ही प्रदेश के मेडिकल, आयुष और डेंटल कॉलेजों से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीजी-डिप्लोमा और सुपरस्पेशिलिटी पाठ्यक्रमों से 100 से अधिक स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल दिया जाएगा।
दीक्षांत समारोह के लिए स्टूडेंट्स का ड्रेस कोड तय किया गया है। जिसके अनुसार लड़के सफेद कुर्ता-पायजामा पहनेंगे, वहीं लड़कियां क्रीम या ऑफ वाइट रंग की साड़ी पहनकर शामिल होंगी।