जबलपुर

अस्पताल में रिश्वत ले रही थी महिला अधिकारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

mp news: महिला अधिकारी ने जानकारी देने के बदले मांगी रिश्वत तो फरियादी ने लोकायुक्त में की शिकायत...।

less than 1 minute read
May 06, 2025

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है जहां जिला अस्पताल की एक महिला अधिकारी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है।

5 हजार रूपए मांगी रिश्वत

जबलपुर जिला अस्पताल में सीएमएचओ ऑफिस में आरटीआई विभाग में पदस्थ महिला अधिकारी सुनीता विलियम ने आरटीआई के तहत मांगी गई एक जानकारी के एवज में राकेश विश्वकर्मा नाम के शख्स से 5 हजार रूपए की मांग की थी। जिसके बाद सौदा 4 हजार रूपये में तय हुआ था। शिकायतकर्ता राकेश विश्वकर्मा ने सुनीता विलियम के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत 2 मई को लोकायुक्त एसपी कार्यालय में की थी।

रिश्वत लेते पकड़ाईं मैडम तो छिपाने लगीं चेहरा

शिकायतकर्ता राकेश विश्वकर्मा की शिकायत की लोकायुक्त की टीम ने जांच की और जांच बिछाकर मंगलवार 6 मई को जिला अस्पताल में 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए महिला अधिकारी सुनीता विलियम को रंगेहाथों पकड़ लिया। जब लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए मैडम को पकड़ा तो वो कपड़े से अपना चेहरा छिपाने लगीं। लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि कुछ कर्मचारियों की पदस्थापना संबंधी जानकारी फरियादी ने आरटीआई के तहत मांगी थी और इसी की जानकारी देने के बदले सुनीता विलयम ने उससे रिश्वत की मांग की थी।

Published on:
06 May 2025 05:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर