Jagdish Sarwate - एमपी का एक बड़ा अफसर बाघ की खाल पर बैठता था। वह इसका आसन के रूप में उपयोग करता था।
Jagdish Sarwate - एमपी का एक बड़ा अफसर बाघ की खाल पर बैठता था। वह इसका आसन के रूप में उपयोग करता था। जबलपुर में आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के घर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानि EOW को यह आसन मिला। अफसर के घर बाघ की खाल देखकर जांच टीम के सदस्यों की आंखें खुली रह गईं। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने उसके घर से करीब 6 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए हैं।
मंगलवार को जगदीश सरवटे के जबलपुर सहित सागर व भोपाल के ठिकानों पर भी ईओडब्लू ने छापामार कार्रवाई की थी। टीम को यहां से करोड़ों की अनुपातहीन संपत्ति मिली थी। इसकी कीमत 58995624 रुपए आंकी गई है।
ईओडब्लू के अधिकारी बुधवार को भी जांच में जुटे रहे। डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के जबलपुर में आधारताल तथा रामपुर के घरों में सर्चिंग की गई। उनके बैंक लॉकर भी खंगाले।
बुधवार को ईओडब्लू के जांच अधिकारी जब जगदीश सरवटे के आधारताल के घर पहुंची तो वहां बाघ की खाल मिली। डिप्टी कमिश्नर के लिए यह पसंदीदा आसन था, वह इसी पर बैठता था। घर में मिली बाघ की यह खाल करीब 3 दशक पुरानी है।
EOW ने वन विभाग को इसकी सूचना दी।
बाघ की खाल को जब्त करते हुए डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के खिलाफ वन विभाग ने भी मामला दर्ज कर लिया है। मामले में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज किया गया है। डीएफओ ऋषि शुक्ला ने बताया कि मामले में जगदीश सरवटे से पूछताछ की जाएगी।