जबलपुर

बड़ी खबर: 6 जून को नो फ्लाइंग-डे, लोगों को भेजे जा रहे मैसेज यहां से नहीं मिलेगी फ्लाइट

No Flying Day in MP: अगर आप भी 6 जून को फ्लाइट से यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ लें, इस दिन उड़ान नहीं भर सकेंगे आप...

less than 1 minute read
May 18, 2024
इस दिन एमपी के इस शहर में नो फ्लाईंग डे.

No Flying Day In Jabalpur: विमानों की संख्या कम कर जबलपुर की एयर कनेेक्टिविटी को प्रभावित किया जा रहा है। इसके विरोध में वायु सेवा संघर्ष समिति (Vayu Seva Sangharsh Samiti) 6 जून को नो फ्लाइंग डे (No Flying Day) मनाएगी इसके लिए समिति ने सोशल मीडिया पर अभियान (social media campaign) शुरू किया है। लोगों को मैसेज, फोटो और वीडियो भेजे जा रहे हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि 6 जून को जबलपुर (Jabalpur Airport) से हवाई यात्रा नहीं करें। अन्य शहरों में रहने वाले जबलपुर के लोगों तक भी यह मैसेज पहुंचाया जा रहा है।

समिति के हिमांशु खरे ने बताया कि एयरपोर्ट का 450 करोड़ रुपए की लागत से विस्तारीकरण किया गया। इसके बावजूद जबलपुर से विमानों की संख्या घटाई जा रही है। वहीं ग्वालियर व अन्य एयरपोर्ट पर फ्लायर्स की संख्या कम होने के बावजूद विमानों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इससे व्यापार और व्यवसाय को तो नुकसान हो रहा है, वही पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है।

एयरपोर्ट के बाहर होगा प्रदर्शन

6 जून को एयरपोर्ट (Jabalpur Airport) के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान फ्लायर को यात्रा रद्द करने का अनुरोध किया जाएगा।

नागरिकों ने छेड़ा उड़ान अभियान

समिति हैश टैग उड़ान अंडरस्कोर जबलपुर (#udan_jabalpur) भी बनाया गया है, ताकि सोशल मीडिया पर इसे टैग कर अधिक से अधिक वायरल किया जा सके। इसके साथ ही विमान कम्पनियों, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य को भी यह मैसेज टैग किए जा रहे हैं।

Updated on:
18 May 2024 12:37 pm
Published on:
18 May 2024 12:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर