तत्काल पासपोर्ट बनवाने वालों को भोपाल जाना पड़ रहा है।
passport : पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या बढ़ने पर पर मुख्य डाकघर स्थित पोस्टऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) में प्रतिदिन मिलने वाले अप्वॉइंटमेंट की संख्या 80 से बढ़ाकर 88 कर दी गई है। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग सामान्य प्रक्रिया के तहत शहर में ही पासपोर्ट बनवा सकें। तत्काल पासपोर्ट बनवाने वालों को भोपाल जाना पड़ रहा है।
मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने के लिए पासपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है। शहर की शैक्षणिक संस्थाओं से हाल ही में कई छात्र छात्राओं ने स्नातक-स्नातकोत्तर समेत अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई पूरी की है। कई लोगों को विदेश में जॉब मिला है। इसलिए वे भी पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार वर्किंग डे में विभिन्न टाइम स्लॉट में मुख्य डाकघर स्थित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में अप्वॉइंटमेंट जारी किए जाते हैं। पीओपीएसके में दस्तावजों का वेरीफकेशन करने के साथ तस्वीर खींचने और बायोमेट्रिक डिवाइस पर फिंगर प्रिंट लिए जाते हैं। पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट के अनुसार अभी 18 मार्च तक एक भी स्लॉट खाली नहीं है।
POPSK : सामान्य प्रक्रिया के तहत पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए पीओपीएसके कारगर है। तत्काल पासपोर्ट बनवाने वालों को भोपाल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। लोगों कहा कि ने इंदौर की तर्ज पर जबलपुर पीओपीएसके में तत्काल पासपोर्ट बनाए जाने चाहिए।