Patrika Raksha Kavach Abhiyan: फोन कहीं गिर जाए और खो जाए तो सबसे पहले करें ये काम, जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी...
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: एक चूक आपका खाता खाली करा सकती है। महिला का चार बैंक के खातों से जुड़ा दो सिम वाला मोबाइल गुम हो गया। महिला ने नंबर ब्लॉक नहीं कराए, फोन बदमाशों के हाथ लगा और चारों खातों 17.67 लाख रुपए उड़ा लिए।
हनुमानताल पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है। है। भानतलैया की आराधना शुक्ला (53) के फोन में दो सिम थे। दोनों नंबरों से चार बैंक खाते लिंक थे। 29 सितंबर को फोन गुम हुआ। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। लेकिन नंबर ब्लॉक नहीं कराए।
बैंक से पता चला, उत्कर्ष बैंक में जमा 14.93 लाख की एफडी से रुपए निकाले गए हैं। एसबीआइ के खाते से १.२७ लाख और एयू बैंक खाते से 2.47 लाख रुपए चुरा लिए।
पुलिस को आशंका है कि आराधना के फोन में लगे सिम व ऐप से बदमाशों को खाते की जानकारी मिली। उन्होंने फोन नंबर के इस्तेमाल से रुपए ट्रांसफर कराए।