जबलपुर

बीए प्रथम वर्ष की छात्र के भविष्य से खिलवाड़, छीनी कॉपी, कहा-यहां नहीं है सेंटर, दूसरे में गैरहाजिर कर दिया

जारी प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र के रूप में जानकी रमण महाविद्यालय अंकित है। छात्रा सोमवार को समय पर केंद्र पहुंच गई।

2 min read
Apr 29, 2025

Rani Durgavati University : रानी दुर्गावती विवि और कॉलेज की लापरवाही से बीए प्रथम वर्ष पूरक परीक्षा में स्वाध्यायी छात्रा को परीक्षा से वंचित होना पड़ा। दरअसल विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र के रूप में जानकी रमण महाविद्यालय अंकित है। छात्रा सोमवार को समय पर केंद्र पहुंच गई। उसे प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका प्रदान कर दी गई। करीब 1 घंटे तक उसने प्रश्नपत्र हल कर लिया। इसके बाद निरीक्षक ने उससे यह कहकर पेपर वापस ले लिया कि उसका परीक्षा केंद्र नवयुग कॉलेज है। छात्रा नवयुग कॉलेज गई। लेकिन वहां केंद्राध्यक्ष ने कहा कि समय निकल जाने के कारण उसे परीक्षा में शामिल नहीं किया जा सकता है। उसे अनुपस्थित घोषित कर दिया। छात्रा कॉलेज से गुहार लगाती रही लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। छात्रा ने कुलसचिव से शिकायत की है।

Rani Durgavati University : कॉलेज की लापरवाही

जानकी रमण कॉलेज में प्रबंधन ने समय पर डेटा शीट का मिलान नहीं किया। इस कारण एक घंटे बाद गलती पकड़ में आई। इस लापरवाही के चलते छात्रा पेपर देने से वंचित रह गई। इस मामले को लेकर एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष सचिन रजक ने कहा कि घटना के जिम्मेदारों कार्रवाई हो। उन्होंने छात्रा को परीक्षा में बैठाने कहा है।

Rani Durgavati University : इधर, बिना परीक्षा लिए जारी कर दिया परिणाम

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिणाम जल्दी घोषित करने की हड़बड़ी में बिना परीक्षा के परिणाम जारी कर रहा है। बीबीए प्रथम वर्ष का परिणाम 27 अप्रेल को जारी हुआ था, लेकिन 28 अप्रेल को इस परीक्षा का रिवाइज टाइम टेबल जारी किया गया। बीबीए प्रथम वर्ष का ओपन इलेक्टिव विषय के अंतर्गत डाटा एनालिसिस एवं विजुलाइजेशन थ्रू स्प्रेडशीट की परीक्षा तीन मई को प्रात: 7 से 10 बजे तक होगी। इसी तरह बीबीए होटल मैनेजमेंट के तहत न्यूट्रीशन एवं डायबिटिक विषय की परीक्षा भी तीन मई को होगी। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि टंडन ने कहा कि समय सारणी के अनुसार की परीक्षा आयोजित हुई हैं उसी के अनुसार रिजल्ट जारी किया गया है। नया टाइम टेबल जारी करने के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है।

Rani Durgavati University : यह मामला संज्ञान में आया है। छात्रा की पूरी मदद की जाएगी। गड़बड़ी कैसे हुई इसका पता लगाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

  • डॉ. आरके बघेल, रजिस्ट्रार, रादुविवि
Updated on:
29 Apr 2025 01:37 pm
Published on:
29 Apr 2025 01:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर