रादुविवि: 10 मई तक होगा एडमिशन का रजिस्ट्रेशन, 27 से 31 मई तक होगी दस्तावेजों की जांच
जबलपुर . रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में इस बार दोहरे मोड पर प्रवेश प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग के साथ यूटीडी स्तर पर भी प्रवेश प्रक्रिया होगी। 10 मई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। पहली बार प्रदेश के बाहर के छात्रों को भी उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रवेश का मौका मिलेगा। हालांकि सत्यापन की प्रक्रिया एक जगह कराई जाएगी ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो।
टीम गठित
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों में प्रवेश को लेकर 10 मई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इसके बाद 27 से 31 मई तक दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इधर, उच्च शिक्षा विभाग ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें 20 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। 21 मई तक सत्यापन की प्रक्रिया होगी। छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगेे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने टीम बना दी है।
सीटों का किया बंटवारा
विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीटों का बंटवारा कर दिया है। सभी कोर्स की आधी सीटों को हायर एजुकेशन के माध्यम से भरा जाएगा। बाकी में विश्वविद्यालय प्रवेश देगा। अभी तक केवल विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया का आयोजन होता था। प्रवेश समिति की बैठक में कुलपति प्रो. राजेश वर्मा ने ज्यादा से ज्यादा छात्रों केा मौका देने के उद्देश्य से प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव करने का निर्णय लिया था। प्रवेश के लिए छात्र दोनों मोड पर आवेदन कर सकेंगे। कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित होगी।