जबलपुर

भाजपा विधायक की धौंस दिखाकर स्पा संचालक करता रहा रेप, लड़की का आरोप

भाजपा विधायक की धौंस दिखाकर स्पा संचालक करता रहा रेप, लड़की का आरोप

2 min read
Jul 30, 2025
Spa sex scandal

Spa sex scandal : शहर के विजय नगर इलाके में संचालित एक स्पा सेंटर के संचालक पर वहां काम करने वाली युवती ने रेप का आरोप लगाया है। जिसकी लिखित शिकायत एसपी से की। यह भी आरोप लगाया कि स्पा संचालक विधायक का करीबी बताकर धौंस देता है। हालांकि एफआइआर अभी तक नहीं हो पाई है।

Spa sex scandal

Spa sex scandal : शिकायत के बाद युवती थाना नहीं पहुंची

विजयनगर पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद युवती थाना नहीं पहुंची है। जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर निवासी युवती का आरोप है कि वह काम की तलाश में जबलपुर आई थी। विजयनगर के स्पा सेंटर संचालक ने रिसेप्शनिस्ट के काम के लिए उसे रख लिया। लेकिन बाद में स्पा सिखाने के बहाने उसके साथ रेप किया। इससे वह तंग आई तो धमकाने लगा और स्पा सेंटर में आने वालों के लिए काम करने को कहा।

Spa sex scandal : देता है विधायक की पहुंच की धमकी

युवती ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी स्पा संचालक उसे ही नहीं बल्कि अन्य लड़कियों का शोषण करते हुए विधायक की पहुंच की धमकी देता है। इस मामले में विजयनगर पुलिस का कहना है कि एसपी ऑफिस से शिकायत आई है, लेकिन पीड़िता थाना नहीं पहुंची। कोई सपर्क नबर भी नहीं दिया, इसलिए एफआइआर नहीं हुई है।

Spa sex scandal : विधायक ने कहा, आरोपी से सबंध नहीं

उधर, विधायक अभिलाष पाण्डेय ने कहा कि जिस स्पा संचालक को मुझसे जोड़ा जा रहा है, उससे किसी तरह का सपर्क नहीं है। पहले भी उसकी शिकायत इस तरह की आई थी। पाण्डेय ने कहा कि विजयनगर पुलिस को इस बारे में कार्रवाई के लिए उन्होंने कहा है। पीड़िता की हर संभव मदद की जाएगी।

Spa sex scandal : युवती की शिकायत को तत्काल विजय नगर थाना भेजा जा रहा है। जांच में यदि शिकायत सही पाई गई तो स्पा संचालक पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

  • सूर्यकांत शर्मा, एएसपी
Updated on:
30 Jul 2025 11:38 am
Published on:
30 Jul 2025 11:37 am
Also Read
View All

अगली खबर