जबलपुर

Super 100 से इंजीनियर व डॉक्टर बनने की राह होगी आसान, इनको मिलेगी फ्री कोचिंग

स्कूल शिक्षा विभाग ने सुपर- 100 की तैयारी शुरू कर दी है

2 min read
May 07, 2024
Super 100

जबलपुर. स्कूल शिक्षा विभाग ने सुपर- 100 की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 70 प्रतिशत से अधिक नबर पाने वाले विद्यार्थियों को मौका मिलेगा। इन्हें नीट, जेईई सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भोपाल-इंदौर सहित अन्य शहरों में मिलेगी। फार्म 15 मई तक भरे जाएंगे, चयन परीक्षा इसी माह हो सकती है। पिछले सत्र में जबलपुर से 12 विद्यार्थियों का चयन सुपर 100 के लिए हुआ था।

अभिभावकों को कर रहे जागरूक

योजना का ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ मिले, इसके लिए शिक्षा विभाग सभी प्रयास कर रहा है। जिले के स्कूलों के माध्यम से ऐसे प्रतिभावान छात्रों को ढूंढ़ंने के साथ उनके अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। चयन परीक्षा की तैयारी कराने में भी विभाग की ओर से मदद की जाएगी।

यह होगी व्यवस्था

15 मई तक लिए जाएंगे आवेदन
03 विषयों में से एक में होगी बैठने की अनुमति
150 अंकों का होगा पेपर
100अंक प्रवेश परीक्षा के लिए
50 प्रतिशत अंक हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा प्राप्तांक के

मेरिट आधार पर चयन

सुपर-100 में चयन की प्रक्रिया मेरिट आधार पर होती है। प्रदेश स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में हर साल जिले के बच्चों का चयन हो रहा है। परीक्षा में 150 से 200 छात्र सहभागिता करते हैं। पिछले साल केवल मॉडल स्कूल के 12 छात्र-छात्राओं का चयन सुपर-100 में हुआ था। जिले से बड़ी संया में बच्चों का चयन हो रहा है, लेकिन घर से बाहर रहने के कारण अभिभावक निर्णय नहीं ले पाते हैं।

सुपर-100 योजना में अधिक से अधिक छात्र सहभागिता कर सकें, इसके प्रयास कर रहे हैं। स्कूलों के मूाध्यम से ऐसे छात्रों और उनके अभिभावकों को भी इस दिशा में जागरूक करने के लिए कहा गया है।

  • घनश्याम सोनीजिला शिक्षा अधिकारी
Also Read
View All

अगली खबर