जबलपुर

5 जनवरी से 60 दिन बंद रहेगी ये सड़क, 25 km लगाना होगा चक्कर

Greater Ring Road के फेस 1 के तहत भटौली क्षेत्र में ब्रिज निर्माण और रेलवे ब्रिज में सुधार के लिए बरेला- मानेगांव मार्ग 5 जनवरी से 60 दिन तक बंद रहेगा।

less than 1 minute read
Dec 28, 2024

Route Diversion : ग्रेटर रिंग रोड के फेस 1 के तहत भटौली क्षेत्र में ब्रिज निर्माण और रेलवे ब्रिज में सुधार के लिए बरेला- मानेगांव मार्ग 5 जनवरी से 60 दिन तक बंद रहेगा। वाहनों को 25 किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगाकर जाना होगा। इसके आदेश कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जारी किए।

इस रास्ते का करना होगा इस्तेमाल

इसके तहत (Route Diversion)रायपुर से मंडला होकर जबलपुर आने वाले वाहनों को मंडला से घंसौर से लखनादौन होकर नगर की ओर आना होगा। इसी तरह से रायपुर व मंडला से जबलपुर होकर कटनी जाने वाले वाहनों को मंडला से निवास से कुंडम, सिहोरा होते हुए कटनी जाना होगा।

इस वजह से बदली गई व्यवस्था

एनएचएआई(NHAI) के परियोजना अधिकारी अमृतलाल साहू ने बताया कि मार्ग को बंद करने के संबंध में मंडला कलेक्टर, एएसपी (यातायात)व आरटीओ से चर्चा की गई। नव वर्ष में लोग मंडला के कान्हा नेशनल पार्क में आते हैं। इसलिए यातायात को 5 जनवरी से बदला गया है।

Published on:
28 Dec 2024 09:00 am
Also Read
View All

अगली खबर