जबलपुर

Train cancelled : जबलपुर-नैनपुर सहित ये बड़ी ट्रेनें रद्द, इनके बदले रुट

ट्रैक मशीन के माध्यम से लाइनों को भी जोड़ा जा रहा है। इसके चलते एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया।

2 min read
Oct 07, 2024

Train cancelled : जबलपुर रेल मंडल में रेल सुरक्षा और ट्रैक की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए रविवार से इंटरलॉकिंग का काम प्रारंभ हो गया है। इसके तहत कछपुरा रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग विभाग की टीम की ओर से सिग्नल, प्वॉइंट और क्रॉसिंग को जोड़ा जा रहा है। ट्रैक मशीन के माध्यम से लाइनों को भी जोड़ा जा रहा है। इसके चलते एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया।

Train cancelled : ये ट्रेन रद्द

इंटर लॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-नैनपुर, नैनपुर-जबलपुर ट्रेन को आठ अक्टूबर तक रद्द किया गया है। रानी कमलापति-अधारताल और आधारताल-रानी कमलापति ट्रेन तथा जबलपुर-नैनपुर एवं नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर ट्रेन को 9 अक्टूबर तक निरस्त किया गया है।

Train cancelled : इन्हें किया डायवर्ट

भोपाल-रीवा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया बीना-कटनी, जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस को निर्धारित मार्ग के बजाय वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल होते हुए चलाया गया। आठ एवं नौ अक्टूबर को भी इसी रूट से इन्हें चलाया जाएगा। भुसावल-कटनी एक्सप्रेस को इटारसी-भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा और कटनी-भुसावल एक्सप्रेस को कटनी मुड़वारा-बीना-भोपाल-इटारसी होकर चलाया गया।

इंटरलॉकिंग कार्य का मुख्य उदृदेश्य रेल यात्रा सुरक्षित और बेहतर बनाने के साथ ट्रैक को दुरुस्त करना है। कार्य पूरा होने पर रेल सुरक्षा पहले से ज्यादा मजबूत होगी ट्रेनों का संचालन भी बेहतर होगा।

  • डॉ. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम रेलवे
Also Read
View All

अगली खबर