बाइक से पहुंचे आरोपियों ने युवक को एसयूवी से उतारा और फिर उस पर चाकू से 10 से 12 वार किए। नेशनल हाईवे में दिन-दहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
नकाबपोश बदमाशों ने भेड़ाघाट के सहजपुर के पास दिया वारदात को अंजाम
brutally murdered : नकाबपोश छह बदमाशों ने शनिवार को दिन-दहाड़े एक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी। बाइक से पहुंचे आरोपियों ने युवक को एसयूवी से उतारा और फिर उस पर चाकू से 10 से 12 वार किए। नेशनल हाईवे में दिन-दहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात ने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पाटन ग्राम भुआरा निवासी महेश साहू का बेटा अभिषेक साहू उर्फ महेन्द्र (28) पहले मेडिकल स्टोर की दुकान में काम करता था। इसके बाद वह ग्रामीणो का इलाज करने लगा था। शुक्रवार को उसने दोस्तो के साथ उज्जैन जाने की बात पिता से कही। इसके बाद वह अपनी एसयूवी एमपी 04 टीबी 0383 से घर से निकला। लेकिन उसकी गाड़ी भेड़ाघाट के सहजपुर फ्लाईओवर के नीचे एसयूवी खराब हो गई। अभिषेक ने मैकेनिक को बुलाया। शनिवार सुबह लगभग 11 बजे मैकेनिक पहुंचे एसयूवी का सेल्फ खोला और उसे अपने साथ सुधार कार्य के लिए ले गए। पिता से फोन पर बात करने के बाद अभिषेक एसयूवी में ही सो गया।
लगभग पौने एक बजे दो बाइकों में छह नकाबपोश आरोपी वहां पहुंचे। एसयूवी का दरवाजा खुला था। उन्होने अभिषेक को एसयूवी से उतारने का प्रयास किया। अभिषेक ने बचने का प्रयास किया, तो आरोपी एसयूवी में घुस गए। उसे धक्का देकर उतरा, इसके बाद उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। गंभीर चोटें आने के कारण अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले।
सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एफएसएल, फिंगर प्रिंट की टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया। सीन ऑफ क्राइम से अहम साक्ष्य जुटाए। इधर पुलिस की टीमें आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
brutally murdered : सीसीटीवी फुटेज मिले है। इसमें छह बदमाश नजर आ रहे है। सभी के चेहरे ढ़के हुए है। मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।