जगदलपुर

Amit Shah Bastar Visit: 3 माह में आज दूसरी बार बस्तर दौरे पर अमित शाह, कर सकते हैं नई सरेंडर पॉलिसी की लॉन्चिंग

Amit Shah Bastar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। इस दौरे के दौरान वे दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और देश की खुशहाली की कामना करेंगे। इसके साथ ही नई सरेंडर नीति भी लॉन्च कर सकते हैं।

2 min read

Amit Shah Bastar Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। वे बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होने के लिए यहां आ रहे हैं। इस दौरान सबसे पहले वे माता दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। इसके बाद दंतेवाड़ा के हाई स्कूल ग्राउंड में चल रहे बस्तर पंडुम के संभाग स्तरीय आयोजन के समापन में शामिल होकर बस्तर के लोक कलाकारों का सम्मान करेंगे।

Amit Shah Bastar Visit: लॉन्च हो सकती है नई सरेंडर नीति

तीन माह में ये दूसरा मौका होगा जब केंद्रीय मंत्री बस्तर प्रवास पर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस मौके पर वे राज्य की नई सरेंडर नीति भी लॉन्च कर सकते हैं। साथ ही कुछ नक्सली उनके सामने सरेंडर भी कर सकते हैं।

दंतेवाड़ा में वे नक्सल ऑपरेशन में सफलता प्राप्त करने वाले जवानों से भी मुलाकात करेंगे। कहा जा रहा है कि शाह मंच से नक्सलवाद के खात्मे पर अपनी बात रखेंगे। वहीं इस सभा में वे क्षेत्र के विकास और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।

शाह के दौरे के दो दिन पहले से ही दंतेवाड़ा में गृहमंत्री विजय शर्मा और प्रभारी मंत्री केदार कश्यप कैंप किए हुए हैं। वे आयोजन की तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं। शुक्रवार शाम राज्यपाल रमेन डेका भी दंतेवाड़ा पहुंचे। वे भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

सुरक्षा बलों के जवानों से भी करेंगे मुलाकात

Amit Shah Bastar Visit: अमित शाह पुलिस लाइन कारली में सुरक्षा बलों के जवानों से भी मुलाकात करेंगे। वे जवानों की समस्याओं और नक्सल ऑपरेशन के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। साथ ही, क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदमों पर भी विचार करेंगे। गृह मंत्री के इस दौरे को बस्तर क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Updated on:
05 Apr 2025 07:43 am
Published on:
05 Apr 2025 07:42 am
Also Read
View All

अगली खबर