जगदलपुर

CG College Admission 2024: अब बस्तर के युवाओं की खटाखट लगेगी नौकरी…. शुरू हुए जॉब ओरिएंटेड कोर्स

College Admission 2024: बस्तर में युवाओं को रोजगार देने के लिए नई शुरूआत की गई है जिसमें कॉलेज स्तर से ही स्टूडेंट को शिक्षा के साथ नौकरी के लिए भी तैयार किया जाएगा।

less than 1 minute read
Jul 15, 2024

Chhattisgarh College Admission 2024: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में सत्र 2023- 24 में लाइब्रेरी एंड इंफारमेशन साइंस कोर्स का संचालन शुरू किया जा रहा है। पूर्व में इस कोर्स के लिए छात्रों को रायपुर या बिलासपुर जैसे बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था । अब यह सुविधा संभाग के छात्रों की पहुंच में है। इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय को वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। विवि में छात्रों को सैद्धांतिक व व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करने की व्यवस्था है। अब स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कॉरपोरेट ऑफिस में लाइब्रेरी आवश्यक है।

विशेषज्ञों ने बताया कि लाइब्रेरी साइंस कोर्स के बाद लाइब्रेरी अटेंडेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, जूनियर लाइब्रेरियन, लाइब्रेरियन और इन्फॉर्मेशन साइंटिस्ट बन सकते हैं। इसके अलावा आर्काइव एंड स्पेशल कलेक्शन लाइब्रेरियन, कॉम्पिटिटिव इंटेंलीजेंस एनालिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक रिसोर्स लाइब्रेरियन, इन्फॉर्मेशन ऑफिसर, रेयर बुक्स क्यूरेटर और यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन तथा विभिन्न सरकारी उपक्रमों में लाइब्रेरी डायरेक्टर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं।

यह है लाइब्रेरी साइंस

पीजी कालेज में लाइब्रेरी प्रभारी शोएब अंसारी ने बताया कि लाइब्रेरी साइंस एक अंत: विषय या बहु-विषयक क्षेत्र है, इस कोर्स के तहत छात्रों को लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजमेंट, डॉक्यूमेंटेशन, मैनुस्क्रिप्ट, कैटलॉग, बिबलियोग्राफी आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को लाइब्रेरी को संभालने के प्रबंधकीय और प्रशासनिक पहलुओं का गहन ज्ञान प्रदान करना है।

बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस जैसे बैचलर कोर्स के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए। मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के पास बी.लिब की डिग्री होना अनिवार्य है।

Published on:
15 Jul 2024 01:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर