जगदलपुर

बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, 2215 पदों के लिए कल ली जाएगी भर्ती परीक्षा, जानें और भी डिटेल्स

CG Home Guard Bharti 2025: परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, उड़नदस्ते की टीम और अनुभवी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।

2 min read
होमगार्ड के लिए 22 जून होगी भर्ती परीक्षा (Photo source- Patrika)

CG Home Guard Bharti 2025: होमगार्ड 2215 पदों के लिए आगामी 22 जून रविवार को जगदलपुर जिले में आयोजित होने जा रही महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए जिले भर में कुल 14 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 5128 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है। वहीं, ओएमआर आधारित परीक्षा के लिए कुल 5140 सीटें आरक्षित की गई हैं। प्रशासन ने परीक्षा की निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

CG Home Guard Bharti 2025: 448 परीक्षार्थियों की व्यवस्था

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक सीटें 480 के साथ शासकीय काकतिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धरमपुरा नं. 2, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नं. 1, शासकीय मल्टीपर्पज उच्च. मा. शाला, शासकीय कन्या उच्च. मा. शाला नं. 2, और बाल विहार उच्च. माध्यमिक शाला में निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा निर्मल उच्चतर माध्यमिक शाला, लालबाग में 448 परीक्षार्थियों की व्यवस्था की गई है।

जबकि कुछ केंद्रों जैसे धर्मू महारा महिला पॉलीटेक्निक, स्वामी आत्मानंद हिंदी एवं अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल, और विद्यापति एकेडमी में अपेक्षाकृत कम संया में परीक्षार्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा समस्त केंद्रों में पर्यवेक्षक, सहायक कर्मचारी, चिकित्सा सुविधा, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

अनुभवी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

साथ ही परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व केंद्र पर उपस्थित रहने और परिचय पत्र के साथ रिपोर्ट करने का निर्देश जारी किया गया है। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, उड़नदस्ते की टीम और अनुभवी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा रही है।

CG Home Guard Bharti 2025: कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे समय पर प्रश्न पत्र की गोपनीयता बनाए रखें और उत्तरपुस्तिकाओं के संग्रहण, वितरण एवं जमा करने की प्रक्रिया को शासन के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप ही संपन्न कराएं। यह परीक्षा जिले के हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ी है, ऐसे में प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन, कर्मचारी और स्वयं परीक्षार्थियों से अपेक्षा है कि वे अनुशासन, सजगता और समयबद्धता का पालन करें।

Published on:
21 Jun 2025 01:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर