जगदलपुर

पंक्ति बेदरकर बनीं किड्स सेंट्रल इंडिया 2025 की विजेता, फैशन व मॉडलिंग में बस्तर का नाम किया रोशन

CG News: प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले रायपुर के सिब्बल ग्रीन संपन्न हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।

less than 1 minute read
पंक्ति बेदरकर बनीं किड्स सेंट्रल इंडिया 2025 की विजेता (Photo source- Patrika)

CG News: बस्तर की होनहार बेटी पंक्ति बेदरकर ने फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में बस्तर का नाम रोशन कर दिया है। ट्रिप्स प्रोडक्शन के तत्वावधान में आयोजित सेंट्रल इंडिया फैशन मॉडल कॉन्टेस्ट सीजऩ 3 के किड्स कैटेगरी में पंक्ति ने बस्तर का प्रतिनिधित्व करते हुए किड्स सेंट्रल इंडिया 2025 का खिताब अपने नाम किया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले रायपुर के सिब्बल ग्रीन संपन्न हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। 14 जून को आयोजित हुए रायपुर ऑडिशन में पंक्ति का चयन मिसेज इंडिया 2019-20 रीना एक्का द्वारा किया गया था।

पंक्ति की यह ऐतिहासिक जीत बस्तर संभाग के लिए गर्व की बात है, क्योंकि यह पहला किड्स क्राउन है जो बस्तर को मिला है। मात्र 13 वर्षीय पंक्ति वर्तमान में हम एकेडमी में कक्षा 9वीं की छात्रा हैं। वह बचपन से ही डांस, एक्टिंग और मॉडलिंग के प्रति उत्साही रही हैं और पढ़ाई में भी एक प्रतिभाशाली छात्रा हैं।

CG News: अपनी सफलता का श्रेय पंक्ति ने अपनी मां तरुणा साबे को दिया है, जो आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव व एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। साथ ही उन्होंने अपनी ग्रूमिंग मेंटर रीना एक्का, डांस टीचर संजना ठाकुर, ड्रेस व मेकअप में सहयोग देने वाली मां तरुणा साबे, अपने स्कूल शिक्षकों और मित्रों का भी विशेष आभार व्यक्त किया।

Published on:
24 Jun 2025 12:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर