CG Road Accident: हादसों में किसी के घर का दीपक बुझ जाता है, किसी की कलाई सूनी हो जाती है, तो किसी के सिर से माता-पिता का साया उठ जाता है।
CG Road Accident: शहर और आसपास क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़े है। पिछले छह महीने की बात करें तो यहां कुल 212 सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में किसी के घर का दीपक बुझ जाता है, किसी की कलाई सूनी हो जाती है, तो किसी के सिर से माता-पिता का साया उठ जाता है। पुलिस की माने तो साल के आखिरी और शुरूआती छह महीनों की आंकड़ों में सड़क हादसे से 110 लोग काल के गाल में समा गए जबकि 173 से अधिक लोग घायल हुए है। यह दुर्घटनाएं वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रतार से हो रही है।
एनएच में होने वाले सबसे ज्यादा वाहन दुर्घटना में वाहन चालक का पता नहीं चल पाता इसी वजह से पुलिस ऐसे मामलों में चालान भी नहीं कर पाती है। पिछले गुरूवार को शहर के लोकमान्य तिलक वार्ड में एक अज्ञात वाहन ने दुपहिया सवार को ठोकर मारकर फरार हो गया। युवक रात भर सड़क में पड़ा रहा। सुबह वाकिंग करने वालों की नजर पड़ी तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस तरह लगभग 80 फीसदी वाहन चालक सामने या पीछे चल रहे वाहन को ठोकर मार कर भाग जाते हैं।
माह - दुर्घटना मृतक घायल
नवबर - 35 18 23
दिसंबर - 40 26 23
जनवरी - 40 21 24
फरवरी - 27 13 25
मार्च - 37 19 48
अप्रेल - 33 13 30
योग - 212 110 173
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने प्रशासनिक स्तर पर कड़े प्रयास किये जा रहे हैं। जागरूकता कि साथ साथ समय समय पर सड़कों में वाहनों की तेज रतार को कम करने और नशेबाज वाहन चालकों पर उचित कार्रवाई की जाती है।