जगदलपुर

CG Road Accident: ये रोड सीधे स्वर्ग ले जाती है… 6 महीने में 110 लोगों की गई जान

CG Road Accident: हादसों में किसी के घर का दीपक बुझ जाता है, किसी की कलाई सूनी हो जाती है, तो किसी के सिर से माता-पिता का साया उठ जाता है।

2 min read
May 29, 2024

CG Road Accident: शहर और आसपास क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़े है। पिछले छह महीने की बात करें तो यहां कुल 212 सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में किसी के घर का दीपक बुझ जाता है, किसी की कलाई सूनी हो जाती है, तो किसी के सिर से माता-पिता का साया उठ जाता है। पुलिस की माने तो साल के आखिरी और शुरूआती छह महीनों की आंकड़ों में सड़क हादसे से 110 लोग काल के गाल में समा गए जबकि 173 से अधिक लोग घायल हुए है। यह दुर्घटनाएं वाहन चालकों की लापरवाही और तेज रतार से हो रही है।

एनएच में होने वाले सबसे ज्यादा वाहन दुर्घटना में वाहन चालक का पता नहीं चल पाता इसी वजह से पुलिस ऐसे मामलों में चालान भी नहीं कर पाती है। पिछले गुरूवार को शहर के लोकमान्य तिलक वार्ड में एक अज्ञात वाहन ने दुपहिया सवार को ठोकर मारकर फरार हो गया। युवक रात भर सड़क में पड़ा रहा। सुबह वाकिंग करने वालों की नजर पड़ी तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस तरह लगभग 80 फीसदी वाहन चालक सामने या पीछे चल रहे वाहन को ठोकर मार कर भाग जाते हैं।

सड़क हादसों का प्रमुख कारण

  • सड़क में तेज गति से दौड़ रहे वाहन के सामने अचानक किसी दूसरे वाहन के आ जाने से ।
  • लगातार वाहन चलाने से थकान की वजह से ड्राइवर को नींद आ जाती है और वह वाहन हादसे का शिकार हो जाता हैं। इस मामले में भारी वाहन चालक सबसे ज्यादा पीड़ित होते हैं।
  • नशे की हालत में वाहन चलाते हुए किसी दूसरे वाहन से भिड़ जाने से भी सड़क दुर्घटना हो जाता है जो एक बड़ा कारण है।
  • सड़क पर आवारा जानवरों आ जाने से भी हाईवे पर एक्सीडेंट होते हैं और इसकी वजह से मरने वालों की संया भी अधिक होती है।
  • नो पार्किंग वाले स्थानों पर खडें वाहन भी दुर्घटना का कारण है। इनमें कई बार दूसरे वाहन अनियंत्रित होकर टकरा जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं।

छह महीने में सड़क हादसों पर एक नजर

माह - दुर्घटना मृतक घायल

नवबर - 35 18 23

दिसंबर - 40 26 23

जनवरी - 40 21 24

फरवरी - 27 13 25

मार्च - 37 19 48

अप्रेल - 33 13 30

योग - 212 110 173

डीएसपी यातायात ने कहा…

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने प्रशासनिक स्तर पर कड़े प्रयास किये जा रहे हैं। जागरूकता कि साथ साथ समय समय पर सड़कों में वाहनों की तेज रतार को कम करने और नशेबाज वाहन चालकों पर उचित कार्रवाई की जाती है।

Published on:
29 May 2024 02:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर