Crime News: इस घटना के बाद आरोपी द्वारा गांव के कोटवार को मामले की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने प्रार्थी सोमडू कवासी के शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Crime News: लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र में एक चेचेरे भाई ने जमीन को लेकर विवाद के बीच अपने बड़े भाई की गमछे से गला घोट कर हत्या कर दिया। लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी रवि बैगा ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के ग्राम गरदा के बोदापारा में दो चचेरे भाइयों के बीच पिछले दो तीन साल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
Crime News: बुधवार को मृतक मासो कवासी 45 वर्ष अपने छोटे भाई सायबो कवासी 37 वर्ष के घर पहुंचा और आपस में वाद विवाद करने लगे। इसी बीच सायबो कवासी ने तैश में आकर अपने चचेरे भाई मासो कवासी की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी।
इस घटना के बाद आरोपी द्वारा गांव के कोटवार को मामले की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस ने प्रार्थी सोमडू कवासी के शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पीएम के बाद शव सौंप दिया गया।