जगदलपुर

Fire in Bank: यूनियन बैंक में देर रात लगी आग, मची अफरा-तफरी, टला बड़ा हादसा

Fire in Bank: शनिवार रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। रात लगभग 10:30 बजे स्थानीय नागरिकों ने बैंक से धुआं निकलते देखा और तुरंत बैंक कर्मचारियों को सूचना दी..

2 min read
करोड़ों की नकदी सुरक्षित, दस्तावेज और उपकरण जलकर खाक ( Photo - Patrika )

Fire in Bank: शहर के हृदय स्थल प्रतापगंज पारा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शनिवार रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। रात लगभग 10:30 बजे स्थानीय नागरिकों ने बैंक से धुआं निकलते देखा और तुरंत बैंक कर्मचारियों को सूचना दी।

Fire in Bank: एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

बैंक स्टाफ के मौके पर पहुंचने पर जब शटर खोला गया, तो भीतर से आग की भीषण लपटें उठती दिखीं। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए करीब एक घंटे तक लगातार प्रयास करती रही। धुएं का घना गुब्बार होने के कारण आग बुझाने में विशेष कठिनाई आइ। दमकल की तत्परता से आग पर नियंत्रण पाया गया।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका

प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। इस दुर्घटना में बैंक के भीतर रखे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जलकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

सुरक्षित निकाला गया एटीएम को

घटना के दौरान बैंक परिसर से सटे एटीएम कक्ष में लगी दो मशीनों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल नुकसान का सटीक आंकलन और बैंकिंग सेवाओं की बहाली को लेकर बैंक प्रबंधन जांच और आकलन में जुटा हुआ है।

लॉकर तक नहीं पहुंची आग की लपटें, संकरे दरवाजे से परेशानी

बैंक में करोड़ों रुपए की नकदी रखी होने की जानकारी सामने आई है, लेकिन राहत की बात यह है कि लॉकर तक आग नहीं पहुंच सकी। यदि आग बुझाने में थोड़ी और देर हो जाती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था। बैंक घनी आबादी के बीचों बीच है। इससे नुकसान हो सकता था।

Updated on:
15 Jun 2025 01:43 pm
Published on:
15 Jun 2025 01:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर