जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर की पात्रता के अलावा इस बार पीएचडी में प्रवेश के लिए भी यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।
UGC-NET Exam 2024: यूजीसी नेट-2024 के लिए आवेदन की तारीख में बदलाव किया गया है। अब 15 मई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। पहले इसकी अंतिम तिथि 10 मई थी। इसके तहत फीस जमा करने की आखिरी तारीख 17 मई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कि ओर से यूजीसी नेट 18 जून को आयोजित की जाएगी। पहले यह 16 जून को होने वाली थी। दरअसल, यूपीएससी की प्रारभिक परीक्षा 16 जून को प्रस्तावित है।
कई अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में शामिल होना चाहते थे। वे दोनों में से किसी एक परीक्षा की तारीख बदलने की मांग कर रहे थे। इस वजह से नेट की तारीख को आगे बढ़ाया गया। जूनियर रिसर्च फेलोशिप, सहायक प्रोफेसर की पात्रता के अलावा इस बार पीएचडी में प्रवेश के लिए भी यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। जानकारी के अनुसार, इस बार से नेट के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। अब परीक्षा पेन- पेपर मोड में होगी। पहले यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाती थी। परीक्षा तीन घंटे की होगी। जिसमें पेपर-1 और पेपर-2 के बीच कोई ब्रेक नहीं रहेगा।