जगदलपुर

Nagarnar Plant in CG: नगरनार प्लांट में परिवहन ठप, एनएमडीसी ने एक दिन का मांगा वक्त

Nagarnar Plant in CG: प्रशासन व प्रबंधन के साथ बीपीसीए और झाड़ेश्वर समिति की बैठक हुई। प्लांट में परिवहन ठप होने के कारण एनएमडीसी ने एक दिन का समय मांगा। वहीं अपनी मांगे भी रखी।

less than 1 minute read

Nagarnar Plant in CG: नगरनार प्लांट में परिवहन व्यवसाय व इसके भाड़े को लेकर चल रहा विवाद शनिवार को भी जारी रहा। जय झाड़ेश्वर परिवहन सहाकारी समिति और बीपीएस के सदस्यों के 24 घंटे तक प्लांट में परिवहन बंद करने का ही असर रहा कि जिला प्रशासन के लोगों के सामने उन्होंने अपनी मांगों को विस्तार से रखा।

Nagarnar Plant in CG: एनएमडीसी ने एक दिन का मांगा समय

इस दौरान एनएमडीसी के अधिकारी भी यहां मौजूद थे। इसके बाद इन मांगों को लेकर एनएमडीसी ने एक दिन का समय मांगा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन चलता रहेगा। इधर नुकसान को देखते हुए प्लांट प्रबंधन भी मामले को निपटाने के प्रयास में जुट गया है। Nagarnar Plant in CG बैठक के बाद एक पत्र वायरल हो रह है। जिसमें ट्राला मालिकों की बैठक की बात कही है।

74 लोगों के हस्ताक्षर

Nagarnar Plant in CG: इसमें एचआर काइल के परिवहन पर नगरनार से हैदराबाद के लिए 2450, नगरनार से रायपुर लिए 1550 रुपए और पिग आयरन के लिए नगरनार से रायपुर के लिए 1450 और नगरनार से तिल्दा नवेरा के लिए 1650 रुपए भाड़ा तय किया गया है। इसमें समिति बनाने और नंबर बहाली के लिए प्रति ट्राला एक हजार रुपए लेने की भी बात लिखी है।

इसमें 74 लोगों के हस्ताक्षर भी है। Nagarnar Plant in CG लेकिन जय झाड़ेश्वर परिवहन सहकारी समिति और बीपीएस इसे गलत बता रहे हैं और उनका दर रायपुर के लिए 1550 और हैदराबाद के लिए 2750 ही रखने की बात दोहराई है।

Updated on:
22 Sept 2024 01:02 pm
Published on:
22 Sept 2024 12:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर