जगदलपुर

Naxal News: नक्सलियों की मौत का बवंडर! एक साल में मारे गए 300 नक्सली, 60 महिला भी शामिल…. प्रेस नोट जारी कर लगाया ये आरोप

Jagdalpur Naxal News: एक वर्ष में मारे गए 3 सौ नक्सलियों में 60 महिला नक्सली थीं। कहा गया कि बस्तर की आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। इसका विरोध किया जाए।

2 min read
Mar 07, 2025
सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में DRG के दो जवान शहीद ( फोटो पत्रिका )

Naxal News: नक्सलियों की दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो के अंतर्गत आने वाले क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन ने गुरुवार को एक प्रेस नोट जारी करते हुए महिला दिवस मनाने का आह्वान किया है। मनिला के हवाले से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को संघर्षरत दिवस के रूप में मनाया जाए। नक्सलियों ने इस प्रेस नोट में बस्तर के अबूझमाड़ में सैनिक ठिकाना बनाकर माड़ आदिवासी अस्तित्व को ख़त्म करने का आरोप लगाया है।

साथ ही कहा है कि एक वर्ष में मारे गए 3 सौ नक्सलियों में 60 महिला नक्सली थीं। कहा गया कि बस्तर की आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। इसका विरोध किया जाए। लगातार हो रहे हमलों की वजह से बस्तर की आदिवासी महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

नक्सलियों ने फोर्स पर ग्रामीण महिलाओं की हत्या का आरोप भी लगाया है। महिला दिवस के दौरान नक्सलियों ने बस्तर में अबूझमाड़ में स्थापित हो रहे सेना के कैंप का पुरजोर विरोध करने की अपील की है। इसके अलावा फोर्स और सरकार पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

Naxal News: भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद

सुकमा जिले के नवीन कैम्प रायगुडेम अंतर्गत जब्बागट्टा के जंगलों में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के छुपाए गए भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री को बरामद किया। यह सफलता जिला पुलिस बल और 223 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की सर्चिंग ऑपरेशन का हिस्सा रही।

एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुरक्षा बलों को जब्बागट्टा जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सल गस्त के लिए रवाना हुई। बुधवार को प्रात: लगभग 9 बजे ग्राम जब्बागट्टा के जंगल में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छुपाई गई बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई। इसके बाद सुरक्षा जवानों ने सभी सामग्रियों को जब्त कर सुरक्षित वापस कैम्प लौट आए।

Published on:
07 Mar 2025 08:33 am
Also Read
View All

अगली खबर