जयपुर

jobs: राजस्थान में दसवीं पास सरकारी नौकरी का बड़ा अवसर, 4 दिन शेष, अब तक 16.50 लाख आवेदन जमा

10th pass jobs: राजस्थान में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 53,749 पदों के लिए मची होड़, राजस्थान के युवाओं को मिला बड़ा तोहफा, 19 अप्रैल के बाद मौका खत्म।

less than 1 minute read
Apr 15, 2025

Rajasthan latest vacancies: जयपुर। अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है। राजस्थान में दसवीं पास के लिए इस बार बड़ा अवसर मिला है। अब बस केवल चार दिन शेष रहे हैं। अब तक 16.50 लाख आवेदन जमा हो चुके हैं। राजस्थान में भी पहली बार 53,749 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती करेगी। राजस्थान में पहली बार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती को लेकर बंपर आवेदन आ रहे हैं। आवेदन आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन जमा होंगे। अब तक रोजाना 68 हजार से अधिक आवेदन जमा हो रहे हैं।

20 लाख का आंकड़ा होगा पार

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से दसवीं पास के लिए चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिस रफ्तार से रोजाना आवेदनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, उम्मीद है कि यह आंकड़ा 20 लाख को भी क्रॉस कर जाएगा।

जीके में राजस्थान के आएंगे 50 सवाल

आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के सिलेबस में भी बदलाव किया है। अब नए सिलेबस के अनुसार कुल 120 प्रश्नों में से 50 प्रश्न राजस्थान जीके के आएंगे। इससे राजस्थान के अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा।

21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया जारी

चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के लिए गत 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया जारी है। यह प्रक्रिया आगामी 19 अप्रेल तक चलेगी। 14 अप्रेल तक की बात की जाए तो इस भर्ती परीक्षा के लिए 16.50 लाख आवेदन जमा हो चुके हैं। रोजाना औसत 68 हजार से अधिक आवेदन जमा हुए हैं।

Published on:
15 Apr 2025 02:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर