
rsrtc
जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) में परिचालक (कंडक्टर) के 500 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 27 मार्च 2025 से शुरू हो चुके हैं और अब तक कुल 42,554 उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं।
अब अंतिम तिथि बहुत करीब आ चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह उन उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका है जो केवल 10वीं पास हैं और सरकारी सेवा में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।
इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही परिचालक का वैध लाइसेंस और बैज होना भी जरूरी है। उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए (1 जनवरी 2026 को)। आरक्षित श्रेणी को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
लिखित परीक्षा 22 नवम्बर 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी और पाठ्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
राजस्थान सरकार की यह भर्ती उन हजारों युवाओं के लिए एक नई आशा की किरण बनकर आई है जो लंबे समय से नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे थे।
तो देर किस बात की? अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें और अपने सपनों को दें उड़ान!
Published on:
11 Apr 2025 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
