जयपुर

RAS Transfer List : राजस्थान में IAS-IPS के बाद अब 183 RAS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट

Rajasthan RAS Transfer List : भजनलाल सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 183 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। कार्मिक विभाग ने सूची जारी की है।

less than 1 minute read
Sep 23, 2024
CM Bhajan Lal Sharma (File Photo)

Rajasthan RAS Transfer List : जयपुर। भजनलाल सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 183 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। कार्मिक विभाग ने सूची जारी की है। सभी अधिकारियों को तुरंत नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें इससे पहले, कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात को 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे। जबकि 12 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, इनमें आठ आईएएस और चार आईपीएस शामिल हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आरएएस तबादला सूची के अनुसार जसवंत सिंह को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बीकानेर, राजेश सिंह, कार्यकारी निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, जयपुर, विवेक कुमार, अतिरिक्त महानिरीक्षक (प्रशासन), पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर, रामलाल गुर्जर, अतिरिक्त निदेशक (छात्रवृति एवं छात्रावास) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर और सुरेश कुमार नवल, राजस्व अपील अधिकारी, जयपुर लगाया गया है।

Published on:
23 Sept 2024 08:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर