जयपुर

Rajasthan: पंचायत राज व्यवस्था में बड़ा बदलाव, 21 जिला प्रमुख और 222 प्रधान हटेंगे; कलक्टर-SDM संभालेंगे कमान

Rajasthan News: निकायों के बाद अब प्रदेश की जिला परिषदों और पंचायत समितियों की बागडोर भी जनप्रतिनिधियों से हटकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास चली गई है।

less than 1 minute read
Dec 09, 2025
Photo: AI generated

जयपुर। राजस्थान में पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों में देरी को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। ऐसे में निकायों के बाद अब प्रदेश की जिला परिषदों और पंचायत समितियों की बागडोर भी जनप्रतिनिधियों से हटकर प्रशासनिक अधिकारियों के पास चली गई है। राजस्थान की करीब 21 जिला परिषदों और लगभग 222 पंचायत समितियों का कार्यकाल मंगलवार को पूरा हो रहा है। इसके बाद इन संस्थाओं में अब अधिकारी प्रशासक के रूप में कार्य देखेंगे।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार जिला परिषदों में जिला कलक्टर और पंचायत समितियों में उपखंड अधिकारी (एसडीएम) प्रशासक की भूमिका निभाएंगे। नई ग्रामीण सरकार के गठन तक सभी प्रशासनिक एवं नीतिगत निर्णय अब यही अधिकारी लेंगे।

ये भी पढ़ें

JJM Scam: महेश जोशी की जमानत के 7 दिन बाद भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, ACS सहित 6 अफसरों पर कसा शिकंजा

इसलिए कलक्टर-एसडीएम को सौंपी कमान

विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले चुनाव 33 जिला परिषदों और 352 पंचायत समितियों में हुए थे। इनमें से अधिकांश का कार्यकाल अब पूरा हो चुका है। इनमें से एक-दो को छोड़ सभी संस्थाओं का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो रहा है, इसलिए जिला कलक्टरों को पंचायत समितियों के लिए एसडीएम को प्रशासक नियुक्त करने और जिला परिषदों में स्वयं प्रशासक का दायित्व संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

12 जिला परिषद और 130 पंचायत समितियों का कार्यकाल अगले साल होगा पूरा

इसी के साथ वर्ष 2026 में सितंबर से दिसंबर के बीच शेष 12 जिला परिषदों और 130 पंचायत समितियों का कार्यकाल पूरा होगा। इनका कार्यकाल समाप्त होने पर यहां भी कलक्टर और उपखंड अधिकारी ही प्रशासक के तौर पर कार्यभार संभालेंगे।

352 पंचायत समितियों में कार्यकाल समाप्ति का समय

कार्यकाल समाप्तिपंचायत समितियों की संख्या
दिसंबर 2025222
सितंबर 202678
अक्टूबर 202622
दिसंबर 202630

33 जिला परिषदों में कार्यकाल समाप्ति का समय

कार्यकाल समाप्तिजिला परिषदों की संख्या
दिसंबर 202521
सितंबर 20266
दिसंबर 20262
दिसंबर 20264

ये भी पढ़ें

Industrial Township: राजस्थान में यहां बन रहा नया इंडस्ट्रियल पावरहाउस, रेल लाइन डबलिंग व NH-65 अंडरपास से जुड़ेगा

Also Read
View All

अगली खबर