Rajasthan Tourism: राजस्थान भव्य महलों, आकर्षक झीलों, मंदिर-संग्रहालयों, पारंपरिक त्योहारों और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है।
जयपुर। राजस्थान अपने ऐतिहासिक इमारतों और प्रसिद्ध किलों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे है तो नवंबर का महीना बेस्ट है।
एक निजी पोर्टल ने नवंबर में सैर करने के लिए देश के 25 बेहतरीन शहरों के नाम की सूची जारी की है। जारी की गई सूची में राजस्थान से 5 शहर शामिल है। लिस्ट में जैसलमेर दूसरे स्थान, पुष्कर पांचवे, उदयपुर सातवें, भरतपुर 12वें, जोधपुर 25 वें नबंर पर है। राजस्थान के बाद कर्नाटक के 4 शहरों को इस सूची में जगह मिली है।
पोर्टल ने लिखा है कि राजस्थान भव्य महलों, आकर्षक झीलों, मंदिर-संग्रहालयों, पारंपरिक त्योहारों और समृद्ध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है।