जयपुर

Jaipur: बड़े कारोबारी ने दी जान, जिसे माल बेचा उसने पैसा नहीं दिया, उसके घर के बाहर ही खाया जहर

Businessman Commit Suicide: लेकिन बार-बार माँगने के बावजूद न तो भुगतान किया और न ही माल की वापसी की।

1 minute read
Jul 02, 2025
पुलिस कर रही कार्रवाई (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Jaipur Crime News: राजधानी में एक और कारोबारी ने जान दे दी। चार दिन के दौरान यह दूसरी बड़ी घटना है। इस बार जयपुर के श्यामनगर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी ने उधारी नहीं मिलने और लगातार धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी प्रियंका ने आरोपियों पर केस दर्ज कराया है। श्याम नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं प्रियंका के पति का नाम मनमोहन था और वे 48 वर्ष के थे। 28 जून की रात जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

प्रियंका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति की संदीप एजेंसी नाम से चांदपोल बाजार, जयपुर में व्यापारिक फर्म थी। इसी व्यापार से संबंधित लेन.देन में नाथूराम जो कि एक टी कंपनी के मालिक हैं ने उनके पति से करीब 10 से 11 लाख रुपये का माल उधारी में खरीदा था। लेकिन बार-बार माँगने के बावजूद न तो भुगतान किया और न ही माल की वापसी की।

पीड़िता के अनुसार जब मनमोहन 28 जून की रात करीब 10.30 बजे नाथूराम चौधरी और उसके बेटे से अपनी उधारी मांगने उनके घर पहुंचे, तो वहां न केवल उन्हें माल वापस करने से इनकार कर दिया गया, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना से मानसिक रूप से आहत होकर उन्होंने उसी जगह पर गाड़ी में बैठकर जहर खा लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और श्यामनगर थाने में धारा 108 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपी नाथूराम और उनके पुत्र के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने और धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं।

Published on:
02 Jul 2025 11:21 am
Also Read
View All

अगली खबर