
प्रतीकात्मक तस्वीर - पत्रिका
Pali News: राजस्थान के पाली शहर से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घर की बनी दाल खाकर छह लोग बीमार हो गए। दरअसल दाल बनाने के दौरान उसमें छिपकली गिर गई, जिसका किसी को ध्यान नहीं रहा। परिवार ने जब दाल खाई तो छिपकली पतीले के पैंदे में नजर आई। उसके बाद एक-एक कर लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। मामला गांधी नगर इलाके का है। परिवार के छह लोग बांगड़ अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें छह साल का एक बच्चा भी शामिल है।
जानकारी सामने आई कि गांधी नगर इलाके में एक फैक्ट्री कर्मचारी के परिवार के साथ यह घटना घटित हुई। परिवार में बच्चे समेत छह लोग हैं। कल शाम को परिवार की महिलाएं खाने की तैयारी कर रही थीं। रात को पूरे परिवार ने एक साथ खाना खाया था। लेकिन दाल खाने के कुछ देर के बाद ही लोगों के सिर में दर्द और उल्टियां होने लगीं। उसके बाद पड़ोसियों तक सूचना पहुंची और बाद में पुलिस भी आई।
पतीला देखने पर पता चला कि उसमें छिपकली के अवशेष ही बचे हैं। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टर्स ने बताया कि बारिश के दिनों में कीट-पतंगों की संख्या तेजी से बढ़ती है। उनको खाने के लिए मकड़ियां, छिपकली बहुत ज्यादा संख्या में आती हैं। साथ ही पानी से भरे बिलों से बाहर निकलकर सांप भी बड़ी संख्या में छुपने की जगह तलाश करते हैं। ऐसे में खाना बनाते समय सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। साथ ही साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखना जरूरी है।
Published on:
02 Jul 2025 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allपाली
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
