जयपुर

राजस्थान में युवती का सरेआम अपहरण, कुछ दिन पहले हुई थी लव मैरिज; घटना CCTV में कैद

Rajasthan Crime News: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पावटा कस्बे में दिनदहाड़े एक युवती का सरेआम अपहरण होने से इलाके में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Apr 21, 2025

Rajasthan Crime News: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पावटा कस्बे में दिनदहाड़े एक युवती का सरेआम अपहरण होने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवती ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था और अपने पति के साथ भूमिका प्लाज़ा क्षेत्र में किराये के मकान में रह रही थी। लेकिन 18 अप्रैल को बोलेरो सवार बदमाशों ने जबरन युवती को घर से उठा लिया।

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें कुछ लोग युवती को जबरन गाड़ी में बैठाते हुए दिख रहे हैं। इस वारदात के बाद युवक ने प्रागपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। यह घटना दो दिन पुरानी बतायी जा रही है। वहीं, शुरूआती जानकारी के मुताबिक युवती गर्भवती भी बतायी जा रही है।

परिजनों पर ही अपहरण का आरोप

वहीं, मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब युवती के पति ने आरोप लगाया कि यह अपहरण युवती के परिजनों द्वारा ही किया गया है। युवक का कहना है कि लड़की के घरवाले उनके रिश्ते से खुश नहीं थे और इसी कारण परिवारवालों ने बेटी को जबरदस्ती उठा लिया। युवक ने FIR में बताया कि परिजनों ने पहले घर में घुसकर मारपीट की, फिर युवती को बोलेरो में डालकर अपने साथ ले गए।

पुलिस कर रही हर पहलू से जांच

अब इस मामले मं प्रागपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की कई टीमें युवती की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। वहीं, घटना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

यहां देखें वीडियो-

Published on:
21 Apr 2025 04:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर