एसएमएस में पॉयजन डिटेक्शन लैब शुरू, ज़हरीले मामलों में मिलेगा त्वरित इलाज
Also Read
View All
राजधानी जयपुर में सबसे पुराने क्लबों में से एक जय क्लब अब आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा।
जयपुर। राजधानी जयपुर में सबसे पुराने क्लबों में से एक जय क्लब अब आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। क्लब अध्यक्ष रामशरण गुप्ता व सचिव मनोज दासोत ने पीसी में बताया कि यहां पर नया क्रिकेट ग्राउंड बनाया गया है। जिसमें चार पिच है और दर्शकों के लिए अलग से पवेलियन बनाई गई है।
इसके अलावा क्लब में जिम, बैक्विट हॉल व रूफटॉप रेस्टोरेंट बनाया जा रहा है। जिसमें ईटेलियन, चाईनीज व कई देशों के भोजन उपलब्ध होंगे।एक ऐसा स्विमिंग पूल बनेगा, जिसका तापमान सभी मौसम में समान रहेगा। इसके अलावा कई तरह से आधुनिक तरीके से सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।