जयपुर

उपमुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम तैनात जवान की सड़क हादसे में मौत

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा टीम में तैनात जवान की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में एक अन्य जवान घायल हो गया।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025

जयपुर. उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा टीम में तैनात जवान की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में एक अन्य जवान घायल हो गया। हादसा अजमेर रोड पर नाटाणियों का चौराहे के पास हुआ, जहां बाइक पर जा रहे जवानों को तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल जवान को एसएमएस अस्पताल भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक रामवतार बुनकर रतनपुरा मनोहरपुरा के रहने वाले थे। वह मुरलीपुरा में परिवार सहित रहते थे। हादसे में घायल साथी कोटपुतली निवासी मनोज आरपीए में रहता है। दोनों जवान उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा टीम में तैनात थे। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री का भरतपुर दौरा प्रस्तावित था। रामवतार मनोज को बाइक पर बैठाकर ड्यूटी जा रहे थे। साढ़े 8 बजे नाटाणियों का चौराहा पर सड़क पार करने के दौरान सोड़ाला की तरफ जा रही वैन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वैन चालक गाड़ी पहले आगे बढ़ गया, लेकिन वापस लौटने के बाद दोनों घायलों को एसएमएस अस्पताल लेकर गया। अस्पताल में दोनों को छोड़ने के बाद वहां से निकल गया।

अस्पताल पहुंचे उपमुख्यमंत्री

दुर्घटना की खबर सुनकर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। हादसे में घायल मनोज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

सी-स्कीम में मिली गाड़ी

उधर पुलिस ने नंबरों के आधार पर वैन को ट्रेस किया तो सी-स्कीम में घर के बाहर खड़ी मिली।

Published on:
30 Jul 2025 12:11 pm
Also Read
View All
खुशखबरी: एसिड अटैक पीड़ितों को ‘वनपाल’ बनाएगी भजनलाल सरकार, 12वीं पास होना जरूरी, RSSB ने विज्ञापन में आरक्षित किए पद

नमस्कार, मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं…सुनते ही चौंका ग्रामीण, शिकायत पर रात होते-होते हैंडपंप में आने लगा पानी

Army Day Parade: जयपुर में आर्मी डे परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध

कोहरे में छिप गई आमेर महल की भव्यता व शान,नहीं हुए दीदार, पर्यटक खुद तस्वीर बन गए

राजस्थान में डिजिटल क्रांति: जयपुर में ऑनलाइन ई-पट्टा, भीलवाड़ा में AI से ढूंढ़ रहे सड़क के गड्ढे, डिजिफेस्ट में नवाचार पर चर्चा

अगली खबर