जयपुर

मिट्टी धंसने से हाईवे पर तेजाब से भरा टैंकर पलटा, रिसाव से मची अफरा तफरी, लगा लंबा जाम

जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर शनिवार सुबह अचानक से तेजाब से भरा एक टैंकर पलट गया। जिससे हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

2 min read
Jun 28, 2025
फोटो पत्रिका

मनोहरपुर/शाहपुरा। जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर शनिवार सुबह अचानक से तेजाब से भरा एक टैंकर पलट गया। जिससे हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टैंकर से रिसाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल एहतियात के तौर पर यातायात को डायवर्ट कर दिया। हाईवे पर यातायात रोककर आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित कराया गया। बाद में पुलिस ने 4 क्रेनों की मदद से टैंकर को सीधा करवाया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जिस पर राहत की सांस ली।

जानकारी अनुसार तेजाब से भरा टैंकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था कि खोजावाला मोड़ के पास चालक ने सड़क किनारे वाहन को खड़ा करके पास की दुकान पर सामान लेने गया था। इस दरमियान मिट्टी धंस गई, जिससे टैंकर सर्विस रोड की तरफ पलट गया। जिससे टैंकर में रिसाव हो गया। जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बदबू आने पर लोग परेशान हुए। वाहन चालकों ने वाहनों को दूर ही रोक दिया। सूचना मिलने पर शाहपुरा एसडीएम संजीव कुमार खेदड़, डीएसपी मुकेश चौधरी, मनोहरपुर थानाप्रभारी भगवान सहाय, शाहपुरा थानाप्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। सूचना पर शाहपुरा से दमकल वाहन पहुंचे और पानी का छिड़काव शुरू किया। मौके पर पटवारी राजेन्द्र गुर्जर सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। टैंकर में साफ सफाई में काम में आना तेजाब बताया जा रहा है।

पुलिस ने वाहनों को किया डायवर्ट

टैंकर पलटने के बाद हाईवे पर घटनास्थल से लखेर तक लंबा जाम लग गया। जिससे वाहन चालकों व लंबी दूरी पर जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस ने मामले गंभीरता को देखते हुए दिल्ली से जयपुर जाने वाहनों का रूट डायवर्ट किया। पुलिस ने वाहनों को दौसा मनोहरपुर हाईवे से निकाला गया। हालांकि दिल्ली से जयपुर लेन पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहा।

सात हाइड्रोन क्रेन से टैंकर को किया सीधा

हादसे की सूचना पर तुरंत चार दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और पानी की छिड़काव किया। राहत दल भी पहुंचा। पुलिस ने सात हाइड्रो क्रेनों की मदद से टैंकर को सीधा किया। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जो करीब 3 घंटे तक चला। अंततः टैंकर को खड़ा कर ट्रैफिक को पुनः बहाल किया गया।

Published on:
28 Jun 2025 09:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर