जयपुर

खुशखबरी: ट्रेन के AC कोच में अब पैक कवर में मिलेगा बेडरोल, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर से देशभर में करेंगे शुरुआत

ट्रेन में एसी कोच यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब बेडरोल पैक कवर में मिलेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 16 अक्टूबर को जयपुर-असारवा ट्रेन से इस सुविधा की शुरुआत करेंगे।

less than 1 minute read
Oct 14, 2025
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन में नई सुविधा का उद्घाटन करेंगे (पत्रिका फाइल फोटो)

जयपुर: रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब एसी कोच में यात्रियों को मिलने वाला बेडरोल पैक कवर में दिया जाएगा। इससे गंदे या बिना धुले बेडरोल मिलने की शिकायतों पर रोक लगेगी।


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 16 अ€क्टूबर को जयपुर आएंगे और खातीपुरा रेलवे स्टेशन से जयपुर-असारवा ट्रेन में इस नई सुविधा का उद्घाटन करेंगे। रेल मंत्री के एक दिवसीय दौरे के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किए गए स्टेशनों पर कई यात्री सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में दिवाली अवकाश विवाद: हाईकोर्ट से 6 निजी स्कूलों को राहत, अभिभावकों की सहमति से ही खुल सकेंगे स्कूल


उत्तर पश्चिम रेलवे देश का पहला जोन होगा, जहां यह बेडरोल कवर सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जा रही है। शुरुआत में इसे केवल एक ट्रेन में लागू किया जाएगा।


बाद में अन्य ट्रेनों और फिर देशभर में इसे विस्तार दिया जाएगा। इस सुविधा के तहत बेडरोल के साथ एक कवर भी मिलेगा, जिसका यात्री अपने अनुसार उपयोग कर सकेंगे।


क्या-क्या मिलता है बेडरोल पैक में


ट्रेन में बेडरोल पैक में एक चादर, एक तकिया कवर और एक तौलिया होता है। जबकि कंबल भी शामिल होता है। एसी कोच में बेडरोल टिकट के किराए में शामिल होता है और इसकी आपूर्ति की जाती है। जबकि कुछ ट्रेनों में इसके लिए अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है।


बताते चलें, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अब साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रहा है और कुछ ट्रेनों में बेडरोल किट पर QR कोड भी लगाया जाएगा, ताकि आप यह जान सकें कि वह आखिरी बार कब धुला गया था।

ये भी पढ़ें

जयपुर में नया चेक क्लियरिंग सिस्टम फेल, 400 करोड़ से अधिक के चेक फंसे; दिवाली पर अरबों का लेन-देन प्रभावित

Updated on:
14 Oct 2025 08:31 am
Published on:
14 Oct 2025 08:30 am
Also Read
View All

अगली खबर