जयपुर

राजस्थान में ACB की बड़ी कार्रवाई, रंगे हाथों पकड़े गए रिश्वतखोर VDO, रीडर और नगरपालिका के वरिष्ठ सहायक समेत 4 लोग

4 Arrested In Bribe Case: तिजारा ग्राम पंचायत पालपुर के ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया। एसीबी भिवाड़ी को परिवादी ने शिकायत की कि उसने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया था।

3 min read
Aug 01, 2025
आरोपी (फोटो: पत्रिका)

ACB Action In Rajasthan: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को प्रदेश में तीन जिलों अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई कर चार घूसखोरों को गिरफ्तार किया। बूंदी में लाखेरी स्थित उपखंड कार्यालय में कनिष्ठ लिपिक और उसके सहयोगी को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, वहीं सिरोही में शिवगंज नगर पालिका में स्टोर शाखा में कार्यरत वरिष्ठ सहायक को 15 हजार और तिजारा में ग्राम विकास अधिकारी को ५ हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया।

रीडर व संविदाकर्मी ने मुआवजा दिलवाने के एवज में लिए 35 हजार रुपए

बूंदी के उपखंड कार्यालय लाखेरी में एसीबी ने गुरुवार को कनिष्ठ लिपिक (रीडर) तथा उसके सहयोगी संविदाकर्मी शिव महेश योगी (कंप्यूटर ऑपरेटर) को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी की बूंदी चौकी को मिली शिकायत में बताया गया कि आरोपी कनिष्ठ लिपिक कर्मवीर सिंह हाडा परिवादी को भारतमाला परियोजना में आवाप्तशुदा जमीन का मुआवजा दिलवाने के एवज में 50 हजार रिश्वत की मांग करके परेशान कर रहा था।

रीडर और संविदाकर्मी (फोटो: पत्रिका)

आरोपी रीडर उपखंड अधिकारी के कोटा स्थानान्तरण होने के बाद भी परिवादी को उनके साइन कराने का भरोसा दिलाता रहा। उसने परिवादी से कहा कि बिना पैसे लिए अधिकारी साइन नहीं करेंगी। भले उनका स्थानान्तरण हो गया हो, आप तो राशि दो मैं कोटा जाकर साइन करा लूंगा। जबकि उक्त भूमि प्रकरण के मामले की सुनवाई की तारीख उपखंड अधिकारी ने 17 जुलाई को तय कर दी थी। इसके बावजूद फैसला नहीं सुनाया गया। मामले को पेंडिंग क्यों रखा गया, इसकी जांच एसीबी कर रही है।

वीडीओ ने घूस में लिए 7 हजार रुपए

ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता (फोटो: पत्रिका)

तिजारा ग्राम पंचायत पालपुर के ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी टीम ने गिरफ्तार किया। एसीबी भिवाड़ी को परिवादी ने शिकायत की कि उसने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया था। मकान निर्माण के लिए मिलने वाली तीसरी किस्त के 60 हजार रुपए दिलवाने की एवज में आरोपी हिमांशु 10 हजार की रिश्वत मांगी। सत्यापन के बाद आरोपी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

नगरपालिका के वरिष्ठ सहायक ने मांगे 15 हजार रुपए

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) सिरोही की टीम ने गुरुवार को नगर पालिका शिवगंज में कार्यरत वरिष्ठ सहायक स्टोर शाखा प्रभारी नरेश कुमार को 15 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी ने एक फर्म के सामग्री सप्लाई बिलों के भुगतान के एवज में घूस मांगी थी। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसकी फर्म की ओर से शिवगंज नगर पालिका में प्लास्टिक डस्टबिन, लोहे के स्टैंड व अन्य सामग्री की आपूर्ति की थी।

नगरपालिका के वरिष्ठ सहायक (फोटो: पत्रिका)

सामग्री सप्लाई के बिल भुगतान लंबित थे, जिनमें से एक बिल की नोटशीट तैयार की गई थी। उक्त बिल पारित करने के एवज में वरिष्ठ सहायक व स्टोर शाखा प्रभारी ने 15 प्रतिशत कमीशन के तौर पर 15 हजार रुपए की घूस मांगी थी। शिकायत का सत्यापन होने के बाद टीम ने आरोपी को परिवादी से 15 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को सफाई निरीक्षक का भी अतिरिक्त चार्ज दे रखा है।

ये भी पढ़ें

पकड़ा गया बेईमान अफसर… 30 हजार की ले रहा था रिश्वत, घर में मिले डेढ़ करोड़ नकद

Published on:
01 Aug 2025 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर