जयपुर

जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर खड़े केंटर में घुसा दूसरा ट्रक, महिला की मौत; पुलिस पर लगे वसूली के आरोप

Jaipur-Delhi Expressway Accident: जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह 4 बजे चंदवाजी थाना क्षेत्र के मानपुरा पुलिया के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ।

2 min read
Jun 14, 2025
जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर हादसा, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Jaipur-Delhi Expressway Accident: जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह 4 बजे चंदवाजी थाना क्षेत्र के मानपुरा पुलिया के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक खड़े ट्रक को पीछे से आए दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 75 वर्षीय प्रेममति कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल हुए।

मृतका के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने वसूली के लिए ट्रक को रोका था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर दिया, जिसे तीन घंटे बाद खुलवाया गया। मामले में चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

परिवार ने पुलिस पर लगाए आरोप

प्रेममति की बेटी जयश्री कुमारी कुशवाह ने बताया कि उनका परिवार खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए ट्रक में सवार था। चंदवाजी थाने की चेतक-2 पेट्रोलिंग टीम ने ट्रक को रोक लिया और ओवरलोड का बहाना बनाकर 20 हजार रुपये की मांग की। जयश्री ने कहा कि हमारे ट्रक में सिर्फ परिवार के 20 लोग थे, कोई ओवरलोडिंग नहीं थी।

जयश्री ने बताया कि पुलिस की वसूली के दौरान मां ट्रक से उतरीं, तभी पीछे से आए ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें ले जाए गए निम्स हॉस्पिटल में इलाज और सुविधाओं के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। हादसे में प्रेममति के चाचा को भी गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे के बाद हाईवे जाम

हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को हाईवे पर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और रास्ता जाम कर दिया। सुबह 4:30 से 7:30 बजे तक हाईवे पर यातायात ठप रहा। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जाम खुलवाया। एडिशनल एसपी नारायण तिवाड़ी ने बताया कि हादसे में चेतक-2 में तैनात कॉन्स्टेबल प्रभुनारायण भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को निम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

परिवार के वसूली के आरोपों के बाद चेतक-2 के चार पुलिसकर्मियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया। एडिशनल एसपी तिवाड़ी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यदि आरोप सही पाए गए तो चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाएगा। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है।

Published on:
14 Jun 2025 03:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर