जयपुर

Accident : स्लीपर कोच एक्सप्रेस वे से नीचे उतर कर पलटी, कई यात्री घायल

– आज सुबह पांच बजे बांदीकुई के सोमाड़ा गांव के पास हुआ हादसा जयपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर आज सवेरे एक बड़ा हादसा हो गया। एक निजी स्लीपर कोच बस एक्सप्रेस वे से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए दौसा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, […]

less than 1 minute read
May 29, 2024

- आज सुबह पांच बजे बांदीकुई के सोमाड़ा गांव के पास हुआ हादसा

जयपुर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर आज सवेरे एक बड़ा हादसा हो गया। एक निजी स्लीपर कोच बस एक्सप्रेस वे से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए दौसा जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसा बांदीकुई तहसील के सोमाड़ा गांव के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, आज सवेरे करीब पांच बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौसा जिले के बांदीकुई तहसील के सोमाड़ा गांव के पास एक निजी एसी स्लीपर कोच बस नीचे उतर कर पलट गई। इससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकला और एंबुलेंस की सहायता से पहले बांदीकुई अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें दौसा जिला अस्पताल में रैफर कर दिया। दुर्घटना होने पर मौके पर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और घायल को बाहर निकालने में पुलिस की मदद की। बस में सवार सभी यात्री हरिद्वार जा रहे थे। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है बस के चालक को नींद की झपकी आने से संभवतया यह हादसा हुआ है।

Updated on:
29 May 2024 08:28 am
Published on:
29 May 2024 08:27 am
Also Read
View All

अगली खबर