जयपुर

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त चार्ज एसीबी के DG डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को सौंपा

Ravi Prakash Meharda: डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में होती है।

less than 1 minute read
Jun 10, 2025
डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा- फोटो- पत्रिका

राजस्थान में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है। पूर्व डीजीपी यूआर साहू को आरपीएससी का चेयरमैन नियुक्ति करने के बाद डीजीपी का पद खाली हुआ था।

1990 बैच के IPS अधिकारी

बता दें कि रवि प्रकाश मेहरड़ा 1990 बैच के IPS अधिकारी हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार IPS अधिकारी के रूप में होती है। वे कोटा के आईजी और सीआरपीएफ के डीआईजी का पद भी संभाल चुके हैं। इसके बाद वह राजस्थान एसीबी में डीजी का पद संभाल रहे हैं। वहीं अब उन्हें राजस्थान डीजीपी पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

डीजीपी के अतिरिक्त प्रभार के साथ-साथ डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा पर अब पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और पुलिस बल के आधुनिकीकरण की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। गौरतलब है कि इसी महीने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आनंद श्रीवास्तव डीजी कैडर में शामिल किया गया था। डीजी कैडर में एक पद हेमंत प्रियदर्शी की सेवानिवृत्ति के बाद खाली हुआ था। 1994 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आनंद श्रीवास्तव मूल रूप से वाराणसी (यूपी) के रहने वाले हैं।

Also Read
View All
SmartPhone : टेक्नो ने टिटूप्रिंट के साथ मिलकर राजस्थान में अपनी विस्तार को दी और अधिक मजबूती

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026, दूसरे दिन वैश्विक नेतृत्व, नवाचार, पॉलिसी डायलॉग पर रहेगा विशेष फोकस

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो—60 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (31 दिसंबर 2025) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 60 में भेजी गई कहानियों में भविका सुथार, कृति और ​नीलम विश्वकर्मा की कहानियां उत्कृष्ट रहीं, जो किड्स कॉर्नर में प्रकाशित की जा रही हैं। उनके साथ सराहनीय कहानियां यहां दी जा रही हैं।

Schools Holiday : राजस्थान में क्या 6 जनवरी से खुलेंगे सरकारी-निजी स्कूल या और बढ़ेंगी छुट्टियां

आमेर महल:: पुरातत्व विभाग को सिर्फ कमाई की चिंता,पर्यटक टार्च के सहारे उतर रहे महल से नीचे,पर्यटकों में भय का माहौल

अगली खबर