मंगलवार को प्रदेश के 5 शहरों में हीटवेव जारी रहने पर गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए। वहीं देशभर में सर्वाधिक गर्म शहरों की सूची में राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला दूसरे दिन भी पहले स्थान पर काबिज रहा।
Rajasthan: भीषण गर्मी और लू से आमजन पस्त है। दिन में आसमान से बरसते अंगारों से लोग बेहाल हैं तो रात में भी बेचैनी बढ़ा रही गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मंगलवार को प्रदेश के 5 शहरों में हीटवेव जारी रहने पर गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए। वहीं देशभर में सर्वाधिक गर्म शहरों की सूची में राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला दूसरे दिन भी पहले स्थान पर काबिज रहा।
भीषण हीटवेव चलने से प्रदेश में इस बार जून में मानसून पूर्व की बारिश का दौर शुरू होने और मानसून के आगमन को लेकर संभावित पूर्वानुमान भी बदलने की आशंका है। मौसम विभाग ने आगामी 16 जून तक श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होने की आशंका को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है।
बीते मंगलवार को राजस्थान के 5 शहर सबसे ज्यादा गर्म रहे। श्रीगंगानगर 47.4 , बीकानेर 45.8, चूरू 45.6, जैसलमेर 45.3, और कोटा में 45 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। उत्तर प्रदेश में आगरा शहर 45.1 और झांसी 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ गर्म शहरों की सूची में शामिल रहे।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और फलोदी में इस सप्ताह भीषण लू चलने और दिन के तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होने की आशंका है। श्रीगंगानगर जिले में आगामी 16 जून तक हीटवेव चलने और दिन के साथ ही रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि जिलेे में 14 जून से दिन के तापमान में एक दो डिग्री तक गिरावट होने की भी उम्मीद है लेकिन हीटवेव से राहत मिलने की संभावना फिलहाल कम है।
मौसम विभाग की सूचना के अनुसार श्रीगंगानगर में वर्ष एक जून 2018 को अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं वर्ष 2019 में भी शहर का अधिकतम तापमान 49.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो चुका है। बीते चार साल में दूसरी बार 8 जून को शहर का अधिकतम तापमान सर्वाधिक 47.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं 9 जून को 47.3 और 10 जून को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।