जयपुर

Flight Fare Hike: ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयरलाइन कंपनियों ने बढ़ाया किराया, यात्रियों की जेब पर पड़ा बोझ

Pakistan Airspace Ban: ऑपरेशन सिंदूर के बाद उड़ानों का बढ़ा खर्च, खाड़ी देशों की उड़ानों में लगा झटका, जयपुर से सफर अब और महंगा, एयरलाइन कंपनियों ने बढ़ाया किराया, यात्रियों की जेब पर पड़ा बोझ।

2 min read
May 16, 2025

India Pakistan Tension: जयपुर. भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस को भारतीय वाणिज्यिक विमानों के लिए बंद कर दिया है। इस फैसले का सीधा असर जयपुर एयरपोर्ट से खाड़ी देशों की उड़ानों पर पड़ा है। जयपुर-दुबई, मस्कट और अबूधाबी जाने वाली उड़ानों को वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे सफर लंबा होने के साथ किराया भी बढ़ गया है।

10 से 25 मिनट का अतिरिक्त सफर, किराए में 5-8 प्रतिशत की वृद्धि

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार अब ये फ्लाइट्स सूरत एयर स्पेस का उपयोग कर खाड़ी देशों तक पहुंच रही हैं। इससे 10 से 25 मिनट का अतिरिक्त समय लग रहा है। इस बदलाव के चलते इंडियन एयरलाइन कंपनियों ने हवाई किराया 5 से 8 फीसदी तक बढ़ा दिया है, यानी टिकट पर 1000 रुपए से 2000 रुपए तक का बोझ बढ़ा है। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन और कुछ एयरलाइन कंपनियां समय में मामूली अंतर और किराया वृद्धि से इनकार कर रही हैं।

पाकिस्तान कर देता है एयर स्पेस बंद

सूत्रों का कहना है कि भारत की किसी भी सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान एयर स्पेस बंद कर देता है। वर्ष 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भी ऐसा ही किया गया था। इस स्थिति में राजस्थान, पंजाब और गुजरात से संचालित उड़ानें सर्वाधिक प्रभावित होती हैं।

यह है किराया

गंतव्यदूरी (किमी)उड़ान समयअतिरिक्त समय
दुबई20553 घंटे 40 मिनट15 - 25 मिनट
मस्कट17963 घंटे10 - 20 मिनट
अबूधाबी21353 घंटे 30 मिनट10 - 25 मिनट

नोट: ये आंकड़े हाल ही में यात्रा कर चुके यात्रियों के अनुभव पर आधारित हैं।

ईंधन बढ़ा, टिकट महंगे

एविएशन विशेषज्ञों का कहना है कि उड़ानों को वैकल्पिक रूट लेने से अधिक ईंधन लगता है, जिससे परिचालन लागत बढ़ जाती है। एयरलाइंस इस अतिरिक्त खर्च को यात्रियों पर टिकट के रूप में डाल देती हैं, जिससे किराए में वृद्धि होती है।

Published on:
16 May 2025 12:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर