जयपुर

पहलगाम अटैक के बाद ‘जयपुर’ में अलर्ट जारी, कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को दिए ये निर्देश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जिले में विशेष सतर्कता एवं एहतियात को लेकर सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Apr 25, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur on Alert: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राजधानी जयपुर में अलर्ट जारी किया गया है। कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जिले में विशेष सतर्कता एवं एहतियात को लेकर सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। गृह विभाग ने राज्य में आतंकवादी गतिविधियों, साम्प्रदायिक तनाव, शांति एवं कानून- व्यवस्था के बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं।

साथ ही क्षेत्र में सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखने, भ्रामक तथ्यों, अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि जयपुर के नीरज उधवानी की पलहगाम आतंकी हमले में मौत हो गई। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिले में शांति एवं कानून- व्यवस्था को लेकर प्रशासन चौंकन्ना बना हुआ है।

प्रदेश के कई शहर आज बंद

बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पहलगाम में 28 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से देश के कोने-कोने में आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई शहरों में आज बंद बुलाया गया है। आज सुबह से ही बाजार बंद है। कोटा में निजी स्कूलों ने परीक्षार्थियों के अलावा विद्यार्थियों की छु्ट्टी कर दी है।

Published on:
25 Apr 2025 12:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर