जयपुर

जयपुर में बनेगा एक और बस स्टैंड! सिंधी कैम्प पर दबाव होगा कम; CM भजनलाल ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएमआर पर आयोजित बैठक में यातायात प्रबंधन में विभागों के समन्वय और नई योजनाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

2 min read
Jan 18, 2025

Jaipur Satellite Bus Stand: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहर की बढ़ती जनसंख्या और यातायात दबाव को देखते हुए दूरगामी कार्य योजना बनाने पर जोर दिया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास (सीएमआर) पर आयोजित बैठक में उन्होंने यातायात प्रबंधन में विभागों के समन्वय और नई योजनाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने यातायात सुगमता के लिए संभावित क्षेत्रों में वन वे व्यवस्था लागू करने की योजना बनाने और अतिक्रमण हटाने को कहा।

इसके साथ सिटी ट्रांसपोर्ट में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था से जोड़ने के लिए कहा।

बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह आनंद कुमार, महानिदेशक पुलिस (एससीआरबी) हेमंत प्रियदर्शी, एडीजी यातायात अनिल पालीवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम ने कहा कि जयपुर से बाहर जाने वाले प्रमुख चार मार्गों अजमेर रोड, आगरा रोड, टोंक रोड और सीकर रोड पर नए बस स्टैंड की योजना पर काम करने को कहा गया। जिससे सिंधी कैंप पर दबाव कम होगा। मुख्यमंत्री ने दिल्ली व आगरा जाने वाली बसों के लिए निर्धारित नारायण सिंह तिराहा बस स्टैंड को अन्यत्र स्थानांतरित कर पीक आवर्स में बसें वहीं से संचालित करने के निर्देश दिए।

ये भी दिए निर्देश

● पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने और नियमों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का उपयोग।

● रामनिवास बाग में सस्ती दरों पर पार्किंग उपलब्ध करवाने, परकोटा में इलेक्ट्रिक गाड़ियां संचालित करने, ई-रिक्शा के जोनवाइज संचालन।

● बाजारों को बंद रखने के लिए अलग-अलग दिन तय किए जाएं तथा रात्रिकालीन बाजार के भी अलग-अलग दिन निर्धारित हों।

Updated on:
18 Jan 2025 10:49 am
Published on:
18 Jan 2025 08:54 am
Also Read
View All

अगली खबर