हैरिटेज निगम की ओर से निराश्रित जानवरों पर कार्रवाई न करने से बाबा हरिश्चंद्र मार्ग पर एक सभा आयोजित की गई। इसमें पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता और भाजपा नेता चंद्रमनोहर बटवाड़ा पहुंचे। दोनों ने मंच से लोगों को आश्वासन दिया, लेकिन कार्रवाई कब होगी, किसी ने नहीं बताया। ये हाल तब है जब हैरिटेज […]
हैरिटेज निगम की ओर से निराश्रित जानवरों पर कार्रवाई न करने से बाबा हरिश्चंद्र मार्ग पर एक सभा आयोजित की गई। इसमें पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता और भाजपा नेता चंद्रमनोहर बटवाड़ा पहुंचे। दोनों ने मंच से लोगों को आश्वासन दिया, लेकिन कार्रवाई कब होगी, किसी ने नहीं बताया। ये हाल तब है जब हैरिटेज नगर निगम में कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव भाजपा की हैं। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
युवा मोर्चा किशनपोल मंडल अध्यक्ष शिवम बैरवा ने कहा कि जब डेयरी संचालकों को जमीन आवंटित हो चुकी है तो ये बाहर क्यों नहीं जा रहे हैं? आखिरकार किन लोगों के दबाव में निगम कार्रवाई करने से बच रहा है? वहीं युवा मोर्चा के पीनल पटेल ने कहा कि स्थानीय विधायक से लेकर निगम अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपा। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही।
ऐसे किया बचाव
- चंद्रमनोहर बटवाड़ा ने कहा कि पशुओं को पकड़ने के लिए ऐसा नहीं है कि निगम काम नहीं करता। काम करता है। जिनके पास घर में गाय रखने की समुचित व्यवस्था है, वे गाय रखें। व्यापार के लिए गाय पालते हैं। सुविधा हो तो व्यापार करें।
- पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि इस समस्या का समाधान करना चाहिए। डेयरी संचालकों को डेयरी मिल गई तो यहां से जाएं। सख्ती करें तो कहते हैं कि गाय माता पर सख्ती करते हो।
नियमित रूप से हो रही कार्रवाई
कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने कहा कि निगम की ओर से नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। जहां से शिकायतें आएंगी, वहां भी कार्रवाई की जाएगी।