राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से अंधड़, बारिश का दौर सक्रिय रहा, जोधपुर में सोमवार तड़के तेज बारिश हुई। जैसलमेर के मोहनगढ़ में तेज बारिश के साथ ओले गिरे।
राजस्थान के कई शहरों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी और बारिश संग ओलावृष्टि का दौर सोमवार को भी सक्रिय रहा। देर रात जैसलमेर जिले के कई इलाकों में तेज अंधड़ चलने के बाद बारिश हुई और तेज हवा संग कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के दस से ज्यादा शहरों में तेज हवा चलने और बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ शहरों में आज भी बादल छाए रहने और गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने सोमवार सुबह 6 बजे ऑरेंज अलर्ट जारी कर बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और जालोर जिलों और आसपास के क्षेत्र में 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवा चलने, मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। आगामी 3 घंटे में अजमेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में तेज गति से सतही हवा चलने और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
आगामी 3-4 दिन गर्मी से राहत
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियां अगले 3—4 दिन जारी रहने की संभावना है। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 7 मई तक 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने और मेघगर्जन के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। बाड़मेर और जालोर जिले और आस पास के क्षेत्रों में आगामी 3 दिन कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
जोधपुर और जैसलमेर जिले में देर रात से मौसम का मिजाज फिर बदला। जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र में देर रात मौसम का मिजाज बदला और तेज अंधड़ के बाद बारिश हुई । कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश और ओले भी गिरे। जोधपुर शहर में सोमवार तड़के 3 बजे मूसलाधार बारिश होने पर शहर में मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में इस सप्ताह आंधी चलने और बारिश होने पर लोगों को हीटवेव से बड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम के बदले मिजाज से दिन और रात का तापमान सामान्य के आसपास दर्ज हो रहा है। मैदानी इलाकों में भी बादलों की आवाजाही रहने से गर्मी के तेवर नर्म रहने के आसार हैं।