जयपुर

BAP MLA Bribery Case: विधायक घूसकांड में बड़ा खुलासा, PA रोहित ने बदल दिया था 20 लाख रुपए से भरा बैग

BAP MLA Bribery Case: भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जय कृष्ण पटेल के निजी सचिव रोहित ने रिश्वत के 20 लाख रुपए से भरा बैग बदल दिया था।

less than 1 minute read
May 10, 2025

जयपुर। भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जय कृष्ण पटेल के निजी सचिव रोहित ने रिश्वत के 20 लाख रुपए से भरा बैग बदल दिया था। एसीबी ने आरोपी रोहित के मामा की निशानदेही पर जगतपुरा के इंदिरा गांधी नगर निवासी जगराम मीणा के घर में दबा बैग बरामद किया था, लेकिन यह बैग रिश्वत की राशि देते समय परिवादी को नहीं दिया गया था।

अनुसंधान अधिकारी के सामने यह जानकारी आई कि पैसे लेकर भागते समय रोहित ने बैग बदल लिया था। इस दौरान बैग में जीपीएस सिस्टम रखा मिला। रोहित ने जीपीएस को सड़क पर फेंक, पैसे निकाल कर बैग को नजदीक के नाले में फेंक दिया। रोहित ने 20 लाख रुपए में से 83 हजार रुपए निकाल लिए थे।

नाले से बैग बरामद

एसीबी की टीम ने जीपीएस सिस्टम मिलने के बाद नाले के पास सर्च ऑपरेशन चलाया और परिवादी का दिया हुआ बैग बरामद किया। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार लक्ष्मण मीणा ने बताया कि उसके भांजे रोहित के कई विधायकों से संपर्क थे और वह गिरफ्तार विधायक जय कृष्ण पटेल के लिए दलाली का काम करता था।

रोहित की तलाश जारी

गौरतलब है कि एसीबी ने विधायक जय कृष्ण पटेल, उनके चचेरे भाई दलाल विजय कुमार पटेल उर्फ विक्की, लक्ष्मण मीणा उर्फ जसवंत और जगराम मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, रोहित की तलाश में एसीबी ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Also Read
View All

अगली खबर