Bharat Bandh : आज एससी-एसटी वर्ग ने भारत बंद का एलान किया है, जिसके मद्देनजर जयपुर पुलिस ने बड़ी एडवाइजरी जारी की है।
Bharat Band Today : भारत बंद के मद्देनजर आज राजस्थान पुलिस सख्त है। राजधानी जयपुर में भी शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सख्त एडवाइजरी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
बंद शांतिपूर्वक रहे व कानून व्यवस्था एवं नियमों का उल्लंधन बर्दाश्त नहीं किया जाए। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बंद के दौरान किसी प्रकार की आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं रहें।
शहर में शांति, कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखें।
सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की भ्रामक बातें न फैले एवं अफवाहों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस नियंत्रण कक्ष पर कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी समय - समय पर अपडेट की जाएगी एवं थाना क्षेत्रों पर सूचना तंत्र सक्रिय कर नजर रखी जाएगी।
राजकीय, सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान न हो।
शांतिपूर्वक मार्च में असामाजिक एवं शरारती तत्वों से सावधानी बरतें।
भारत बंद के मद्देनजर जनता से सहयोग की अपील की गई है, ताकि शहर में शांति और सुरक्षा बनी रहे। जयपुर पुलिस द्वारा दिए गए इस एडवाइजरी के माध्यम से शहरवासियों को सचेत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह भी दी गई है।
अनुसूचित जाति (एससी) व अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाल में दिए फैसले के विरोध में बुधवार को एससी-एसटी वर्ग ने भारत बंद का एलान किया है। बंद सुबह 8 बजे से शाम के 4 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं एम्बुलेंस, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, डेयरी और पेट्रोल पंप को भारत बंद के प्रभाव से बाहर रखा गया है।